गुजरात में वायु चक्रवात के चलते कांडला पोर्ट बंद, कारोबार पर असर की आशंका
गुजरात में चक्रवाती तूफान वायु के असर से कारपोरेट जगह भी काफी हद तक प्रभावित हुआ है. खबरों के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज, जीएसएफसी, जीएनएफसी के कुछ प्लांट पर कामकाज बंद कर दिया गया है.
गुजरात में चक्रवाती तूफान वायु के असर से कारपोरेट जगह भी काफी हद तक प्रभावित हुआ है. खबरों के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज, जीएसएफसी, जीएनएफसी के कुछ प्लांट पर कामकाज बंद कर दिया गया है. सावधानी बरतते हुए कांडला बंदरगाह पर सभी पोर्ट ऑपरेशन भी बंद कर दिए गए हैं. वायु तूफान के दौरान 135 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल रही है. इसके अलावा अंबाजी और पालनपुर सहित उत्तर गुजरात के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.3 मापी गई है. हालांकि, इससे किसी तरह के नुकसान की खबरें नहीं हैं.
वायु तुफान का कारोबार जगत पर असर के बारे में जी बिजनेस संवाददाता पूजा ने बताया कि बीमा कंपनियों पर तो इसका असर पड़ेगा ही. इसके अलावा रिलायंस के जामनगर स्थित प्लांट के साथ ही गुजरात पीपावाव, जीएसपीएल, अंबुजा सीमेंट पर असर हो सकता है. गुजरात पीपावाव का परिचालन अमरेली में, जीएसपीएल का परिचालन पोरबंदर में और अंबूजा सीमेंट का परिचालन जूनागढ़ में प्रभावित हो सकता है.
मुंद्रा में टाटा पावर और अदानी पावर के काफी बड़े प्लांट हैं. इनके साथ ही अदानी पोर्ट, सांघी सीमेंट और सौराष्ट्र सीमेंट कामकाज भी प्रभावित हुआ है.
चक्रवात वायु गुजरात के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है. गुजरात के पोरबंदर के चौपाटी बीच पर तेज हवाएं और ऊंची लहरें देखी गईं. चक्रवात गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों की ओर लगातार बढ़ रहा है. पश्चिमी तट पर रह रहे लोगों को एहतियाती तौर पर निकालने में IAF की मदद करने के लिए NDRF की टीमें गुजरात पहुंच चुकी हैं.