अमेरिका में साइबर मंडे ऑनलाइन सेल में ग्राहकों ने कुल 7.8 अरब डॉलर की ऑनलाइन शॉपिंग की है, जो पिछले साल की तुलना में 18.3 फीसदी अधिक है. एडोब एनालिटिक्स ने यह जानकारी दी है, जो अमेरिका के 100 सबसे बड़े रिटेलर्स की 80 फीसदी ऑनलाइन लेन-देन पर नजर रखती है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि साइबर मंडे, थैंक्स गिविंग डे और ब्लैक फ्राइडे के बाद आनेवाला पहला सोमवार है. इसे साल का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग डे माना जाता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले साल साइबर मंडे सेल में रिकार्ड 6.6 अरब डॉलर की ऑनलाइन बिक्री हुई थी. बढ़ती ऑनलाइन बिक्री के साथ, ब्लैक फ्राइडे के दिन भी कुल 6.22 अरब डॉलर की बिक्री हुई, जोकि पिछले साल की तुलना में 23 फीसदी ज्यादा है. 

इस त्योहार ऑनलाइन सबसे ज्यादा बिका ये सामान, जानें कितने की हुई online shopping

ई-कॉमर्स समाचार और विश्लेषण करनेवाली कंपनी ने अनुमान लगाया है कि थैंक्सगिविंग डे से लेकर साइबर मंडे तक कुल 21.6 अरब डॉलर की बिक्री हुई है. एडोब एनालिटिक्स का कहना है कि पूरे छुट्टियों के सीजन के दौरान जो दिसंबर अंत तक चलेगा, अमेरिका में कुल 124 अरब डॉलर की बिक्री होगी. 

(आईएएनएस से)