CPSE ETF की यूनिट्स का अगला निर्गम इस तारीख को खुलेगा, निवेशकों को मिलेगा शानदार डिस्काउंट
CPSE ETF: इस निर्गम में फंड की युनिटों के लिए 22 तक आवेदन किए जा सकेंगे. सरकार ने 31 मार्च को समाप्त हो रहे चालू वित्त वर्ष में 80,000 करोड़ रुपये के विनिवेश का लक्ष्य रखा है.
चुनिंदा केंद्रीय लोक उपक्रमों (सीपीएसई) के शेयरों पर आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड की यूनिटों का अगला निर्गम 19 मार्च को खुलेगा. यह सीपीएसई-ईटीएफ योजना के तहत यूनिट निर्गम की पांचवीं और इस वित्त वर्ष की दूसरी किस्त होगी और इसमें सरकार ने कम-से-कम 3,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इस निर्गम में फंड की युनिटों के लिए 22 तक आवेदन किए जा सकेंगे. सरकार ने 31 मार्च को समाप्त हो रहे चालू वित्त वर्ष में 80,000 करोड़ रुपये के विनिवेश का लक्ष्य रखा है. सीपीएसई-ईटीएफ की यूनिट शेयरबाजारों में सूचीबद्ध होती हैं.
एंकर निवेशकों के लिये 19 मार्च
सीपीएसई ईटीएफ का प्रबंधन कर रही रिलायंस म्यूचुअल फंड के अनुसार ईटीएफ की पांचवीं किस्त एंकर निवेशकों के लिये अभिदान को लेकर 19 मार्च को खुलेगा. वहीं खुदरा निवेशकों समेत अन्य निवेशक 20 से 22 मार्च तक बोली लगा सकते हैं. सीपीएसई ईटीएफ के नवंबर 2018 के निर्गम में 17,000 करोड़ रुपये जुटाए गए थे. सरकार ने अबतक सीपीएसई ईटीएफ से 28,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं. मार्च 2014 में पहली पेशकश में 3,000 करोड़ रुपये जुटे थे.
4 प्रतिशत की छूट भी
रिलायंस म्यूचुअल फंड के प्रमुख (ईटीएफ) विशाल जैन ने कहा, ‘‘सीपीएसई ईटीएफ की यूनिटें काफी आकर्षक मूल्य पर चल रही हैं. 28 फरवरी को इससे संबंधित सूचकांक पर लाभांश प्रतिफल 5.52 प्रतिशत रहा जबकि निफ्टी 50 में निवेश पर यह प्रतिफल 1.25 प्रतिशत था. इसके अलावा सरकार सीपीएसई-ईटीएफ में निवेशकों को 4 प्रतिशत की छूट भी दे रही है.’’
इन कंपनियां के हैं शेयर ईटीएफ में
ईटीएफ में 11 केंद्रीय उपक्रमों- ओएनजीसी, एनटीपीसी, कोल इंडिया, आईओसी, रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑयल इंडिया, एनबीसीसी इंडिया, एनएलसी इंडिया तथा एसजेवीएन के शेयर शामिल हैं. सरकार 3,500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के आवेदन मिलने पर निर्गम का आकार बढ़ा भी सकती है. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 28 फरवरी तक विनिवेश के जरिये 56,473.32 करोड़ रुपये जुटाए हैं जबकि लक्ष्य 80,000 करोड़ रुपये का है.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: