Cost Cutting Impact: ट्विटर ने भारत में बंद किए अपने 2 ऑफिस, स्टाफ को घर जाने के लिए कहा
Cost Cutting Impact: अब सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर ने भी एक बड़ा ऐलान किया है, जिससे वहां के कर्मचारियों पर बुरा असर पड़ सकता है. ट्विटर भारत में अपने 2 ऑफिस को बंद करने वाला है. इनमें मुंबई और दिल्ली के ऑफिस शामिल हैं.
Cost Cutting Impact: दुनियाभर में महंगाई के आंकड़ों को देखते हुए और मंदी की वजह से आईटी सेक्टर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आईटी सेक्टर में कई ऐसी कंपनियां हैं, जिन्होंने कॉस्ट कटिंग के नाम पर अपने स्टाफ को निकाला है. अब सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर ने भी एक बड़ा ऐलान किया है, जिससे वहां के कर्मचारियों पर बुरा असर पड़ सकता है. ट्विटर भारत में अपने 2 ऑफिस को बंद करने वाला है. इनमें मुंबई और दिल्ली के ऑफिस शामिल हैं. हालांकि बंगलुरू वाला ऑफिस अभी चलेगा लेकिन मुंबई और दिल्ली के दफ्तर को बंद करने का फैसला लिया गया है.
कॉस्ट घटाने की कोशिश
कंपनी की ओर से बताया गया है कि अभी कॉस्ट यानी लागत को कम करने के लिए भारत में 2 दफ्तरों को बंद किया जा रहा है. इस दौरान कंपनी ने अपने कुछ स्टाफ को घर जाने के लिए भी कह दिया है. बता दें कि ट्विटर पहले भी भारत में 90 फीसदी लोगों की छंटनी कर चुका है. वहीं पिछले साल 200 स्टाफ में से कंपनी ने 90 फीसदी लोगों को निकाल दिया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एलन मस्क ने बताया था कारण
नवंबर महीने में एलन मस्क ने ट्वीट कर छंटनी का कारण बताया था. ट्विट में लिखा कि जब कंपनी हर दिन 40 लाख डॉलर (32 करोड़ रुपये से अधिक) का घाटा झेल रही हो तब दुर्भाग्यवश और कई विकल्प नहीं रह जाता है.” उन्होंने आगे बताया था कि जिन लोगों को भी कंपनी छोड़ने के लिए कहा गया है उन्हें 3 महीने का वेतन दिया गया है जो कानूनी अनिवार्यता से 50 फीसदी अधिक है.