कोरोना वायरस के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन के बाद मदर डेयरी ने अस्थाई कियोस्क खोलना शुरू कर दिए हैं. इस समय दिल्ली एनसीआर में कंपनी ने 25 कियोस्क खोले हैं. इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि यदि लोगों की तरफ से और मांग आएगी तो और कियोस्क खोल दिया जाएंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने दी जानकारी

मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न आरडब्ल्यूए संगठनों और स्थानीय लोगों ने मदर डेयरी से कंपनी उत्पाद मुहैया करवाने के लिए बूथ बनाने का आग्रह किया था. इस पर कंपनी ने त्वरित कार्रवाई की है. कंपनी का कहना है कि लॉकडाउन में हम लोगों को सामान पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. 

खोले 25 कियोस्क

कंपनी के मुताबिक, इस समय लगभग 30 लाख लीटर प्रति दिन दूध की बिक्री 850 बूथों और लगभग 30 हजार रिटेल दुकानों के नेटवर्क के माध्यम से की जा रही है. इसी क्रम में 25 अस्थाई कियोस्क खोले गए हैं. आइए आपको बता दें कि मदर डेयरी ने किन इलाकों में ये कियोस्क खोले हैं-

दिल्ली- अरावली आरडब्ल्यूए अलकनंदा, मुनिरका विहार, बी-ब्लाकऔर ई-ब्लाक वसंत कुंज, आर्मी कैंटोंनमेंट एरिया वसंत कुंज

गुरूग्राम- न्यू टाउन हाईटस-सेक्टर 90, आर्किड अपार्टमेंट-सेक्टर 49,तत्वन अपार्टमेंट-सेक्टर 48, विक्टरी वैली सेक्टर- 67

नोएडा- आम्रपाली जोडिएक सेक्टर-120, महागुन मार्डन सेक्टर-78,आम्रपाली सिलिकान सिटी सेक्टर-76, आम्रपाली प्लैटिनमसेक्टर-119, आम्रपाली सफायर सेक्टर-45, आम्रपाली प्रिंसिलीसेक्टर-76, गौर सिटी वन, ग्रेटर नोएडा, अंतरिक्ष गोल्फ व्यूं टूसेक्टर-78, हाइडे पार्क सेक्टर-78, धवलगिरी अपार्टमेंट सेक्टर-11, जेएम आरकेड सेक्टर-76, अरिहंत गार्डेन ग्रेटर नोएडा, लोटसबुल्वयार्ड सेक्टर-100, एग्जोटिका फे्रस्को सेक्टर 137

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

गाजियाबाद- पाश्र्वनाथ रेगालिया जीटी रोड, भारत सिटी फेज वन लोनी