Apple पर पड़ी कोरोना वायरस की मार! चीन में कई स्टोर बंद, कम हुई iPhone की बिक्री
एप्पल के आईफोन की आपूर्ति इस समय बुरी तरह से प्रभावित चल रही है, जिसके चलते एप्पल जनवरी-मार्च तिमाही के लिए अपने इनकम के टारगेट से काफी पीछे रह जाएगा.
चीन में फैल रहे कोरोना वायरस से जनहानि तो हो ही रही है, साथ में अर्थव्यवस्था पर भी खासा विपरीत असर पड़ रहा है. आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) पर कोरोना वायरस की मार का सीधा असर देखने को मिल रहा है. आईफोन की सप्लाई चेन में परेशानी आ गई है. सप्लाई कम होने से उत्पादन पर भी असर पड़ सकता है.
एप्पल के आईफोन की आपूर्ति इस समय बुरी तरह से प्रभावित चल रही है, जिसके चलते एप्पल जनवरी-मार्च तिमाही के लिए अपने इनकम के टारगेट से काफी पीछे रह जाएगा.
चीन स्थित फॉक्सकॉन कंपनी एप्पल के आईफोन और अन्य गैजेट्स का उत्पादन करती है.
आईफोन बनाने वाली वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल ने कहा कि हालात उसकी उम्मीद से काफी धीमी गति से सामान्य होते दिख रहे हैं. ऐसे में जनवरी-मार्च तिमाही में लक्षित आय नहीं होने की आशंका है. कंपनी ने इस तिमाही में अपनी आय 63 अरब से 67 अरब डॉलर के बीच रहने का लक्ष्य रखा था.
कंपनी के अनुसार, कोरोना वायरस के प्रकोप से उसकी चीनी विनिर्माण सहयोगी का कारखाना कुछ दिन बंद रहा और अब वहां धीरे-धीरे काम बढ़ रहा है. इससे दुनियाभर में आईफोन की आपूर्ति अस्थायी तौर पर सीमित रहेगी.
इसके अलावा चीनी बाजार में ग्राहक मांग घटने से भी एप्पल के कारोबार पर असर पड़ा है. चीन में एप्पल के कई स्टोर बंद चल रहे हैं. चीन में एप्पल के 42 स्टोर हैं. इनमें से ज्यादातर स्टोर बंद चल रहे हैं. कुछ स्टोर खुलते भी हैं तो बहुत कम समय के लिए. इनमें भी ग्राहकों की संख्या बहुत कम रहती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
नया सस्ता आईफोन
खबर आ रही थी कि कंपनी नया और सस्ता आईफोन लॉन्च करने जा रही थी. सस्ते आईफोन को मार्च में लॉन्च करने की तैयारी थी. लेकिन यह प्रोडक्ट भी आगे के लिए टाल दिया है.