कंज्यूमर के साथ धोखा अब पड़ेगा बहुत महंगा, देशभर में 20 जुलाई से लागू होगा नया कानून
यह कानून उपभोक्ता संरक्षण कानून 1986 (Consumer Protection Act 1986) की जगह लेगा. किसी प्रॉडक्ट के बारे में अब भ्रामक विज्ञापन देना महंगा पड़ जाएगा.
![कंज्यूमर के साथ धोखा अब पड़ेगा बहुत महंगा, देशभर में 20 जुलाई से लागू होगा नया कानून](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2020/07/18/37068-consumer-reuters.jpg)
नया उपभोक्ता संरक्षण कानून 2019 (Consumer Protection Act 2019) अगले सप्ताह 20 जुलाई से देशभर में लागू हो जाएगा जिसके बाद किसी प्रॉडक्ट के बारे में भ्रामक विज्ञापन देना महंगा पड़ जाएगा क्योंकि नए कानून में भ्रामक विज्ञापन देने पर कार्रवाई करने का प्रावधान है. IANS की खबर के मुताबिक, केंद्र सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण कानून 2019 की नोटिफिकेशन जारी कर दी है. यह कानून उपभोक्ता संरक्षण कानून 1986 (Consumer Protection Act 1986) की जगह लेगा.
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने बीते 15 जुलाई को जारी नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके मुताबिक, यह कानून 20 जुलाई से देशभर में लागू हो जाएगा. मालूम हो कि नया उपभोक्ता संरक्षण कानून-2019 इस साल जनवरी में ही लागू होना था लेकिन किसी कारणवश इसकी तारीख मार्च के लिए बढ़ा दी गई थी. हालांकि कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते इसकी तारीख आगे टल गई, लेकिन अब इसकी नोटिफिकेशन जारी हो गई है.
नए उपभोक्ता संरक्षण कानून में विवादों के तेज गति से निपटारा करने के मकसद से मध्यस्थता के लिए एक वैकल्पिक विवाद निपटारे की व्यवस्था की गई है. नए कानून में उपभोक्ता अदालतों के अलावा एक केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (Central consumer protection authority) का प्रावधान है.
TRENDING NOW
![महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211557-share-market.jpg)
महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![Shark Tank India-4: मां-बेटी ने खड़ा किया केक का बिजनेस, ना मैदा है ना शुगर, जज हुए इतने खुश दे दिए ₹1 करोड़ Shark Tank India-4: मां-बेटी ने खड़ा किया केक का बिजनेस, ना मैदा है ना शुगर, जज हुए इतने खुश दे दिए ₹1 करोड़](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211555-paleoo-bakes.jpg)
Shark Tank India-4: मां-बेटी ने खड़ा किया केक का बिजनेस, ना मैदा है ना शुगर, जज हुए इतने खुश दे दिए ₹1 करोड़
![8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन 8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211309-8th-pay-commission-pension.png)
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
भारत में उपभोक्ता विश्वास जुलाई में बढ़ा
आर्थिक गतिविधियों के फिर से शुरू होने के बाद देश में जुलाई में उपभोक्ता विश्वास (Consumer Confidence) में सुधार हुआ है. यह जानकारी मंथली रीफिनिटिव-इप्सास प्राइमरी कंज्यूमर सेंटीमेंट इंडेक्स (पीसीएसआई) से सामने आई है. इप्सास की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि भारत के लिए उपभोक्ता भावना सूचकांक जुलाई 2020 में 2.6 प्रतिशत बढ़ गया है. जून में इसमें मामूली 0.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. जबकि अप्रैल और मई में इसमें भारी गिरावट आई थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मंथली पीसीएसआई से पता चलता है कि जुलाई 2020 में सभी चार उपसूचकांकों में सुधार हुआ है. इप्सास इंडिया के सीईओ अमित आदरकर ने कहा, अनलॉक-2 से कुछ उम्मीद लौटी है. अर्थव्यवस्था और आजीविका के संदर्भ में कुछ हद तक सामान्य स्थिति लौट रही है, जिसके कारण विश्वास में मामूली सुधार हुआ है.
07:50 AM IST