कंज्यूमर गुड्स बनाने वाली कंपनी राजस्थान में लगाएगी रेफ्रिजरेटर प्लांट, ₹480 करोड़ का करेगी निवेश, रखें नजर
Havells India Share: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, प्रस्तावित कारखाने की क्षमता 14 लाख यूनिट्स की होगी. इस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में लगभग 480 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
Havells India Share: बल्ब, ट्यूबलाइट जैसे बिजली के कंज्यूमर गुड्स बनाने वाली हैवेल्स इंडिया लि. (Havells India) ने बिजनेस अपडेट दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी राजस्थान में रेफ्रिजरेटर प्लांट (Refrigerator Plant) लगाएगी. कंपनी इस पर 480 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. मंगलवार (19 नवंबर) को शेयर 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 1632.85 रुपये पर बंद हुआ.
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि हैवेल्स इंडिया (Havells India) राजस्थान के घिलोठ में रेफ्रिजरेटर बनाने का कारखाना लगाने के लिए 480 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी ने कहा कि उसने घिलोठ में कारखाना लगाने का फैसला किया है. कंपनी ने पिछले साल अगस्त में कहा था कि वह घिलोठ में रेफ्रिजरेटर बनाने के लिए एक नया प्लांट लगाने की संभावना तलाश रही है.
ये भी पढ़ें- 1-2 दिन में कमाई वाले 5 स्टॉक्स, नोट कर लें टारगेट
हैवेल्स इंडिया (Havells India) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि प्रस्तावित कारखाने की क्षमता 14 लाख यूनिट्स की होगी. इस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में लगभग 480 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. प्रस्तावित क्षमता वित्त वर्ष 2026-27 की दूसरी तिमाही तक जुड़ने की संभावना है. निवेश राशि की फंडिंग आंतरिक स्रोतों से किया जाएगा.
Havells India Share: सालभर में 28% रिटर्न
Havells India के शेयर का रिटर्न देखें तो इसमें एक महीने में 12%, 3 महीने में 13% और बीते 6 महीने में 10% की गिरावट आई है. हालांकि, इस साल शेयर ने अब तक 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि पिछले एक साल में स्टॉक का रिटर्न 28% रहा. स्टॉक का 52 वीक हाई 2,104.95 रुपये है और 52 वीक लो 1,273.40 रुपये है.
ये भी पढ़ें- Navratna PSU को मिला ₹112 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में हलचल, सालभर में 104% दिया रिटर्न
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)