नई दिल्ली : टिकाऊ उपभोक्ता सामान (कंज्‍यूमर ड्यूरेबल) कंपनियों को त्योहारी सीजन में अपनी बिक्री में दस प्रतिशत से अधिक वृद्धि की उम्मीद है. इसके साथ ही इन कंपनियों ने तय किया है कि वे सीमा शुल्क (कस्‍टम ड्यूटी ) में हालिया की गई वृद्धि का बोझ ग्राहकों पर नहीं डालेंगी और इसे खुद वहन करेंगी. रुपये में गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बावजूद पैनासोनिक, हायर, गोदरेज अप्लायंसेज और बीएसएच हाउसहोल्ड अप्लायंसेज जैसी कंपनियां इस त्योहारी सीजन में अपनी रफ्तार को कायम रखने का पूरा प्रयास कर रही हैं. त्योहारी सीजन की शुरुआत ओणम से होती है और यह दुर्गा पूजा तथा दिवाली तक रहती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनियों की सालाना बिक्री में से करीब 25 प्रतिशत त्योहारी सीजन में हासिल होती है. इस साल दक्षिण में त्योहारी सीजन की बिक्री केरल में बाढ़ की वजह से प्रभावित हुई है. इसके अलावा आयातित एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर तथा वॉशिंग मशीन पर आयात शुल्क 10 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है. साथ ही कंप्रेसर पर भी सीमा शुल्क बढ़ा दी गई है. इससे बाजार की धारणा प्रभावित हुई है. पैनासोनिक इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष शर्मा ने कहा कि कंप्रेसर की कीमतों में वृद्धि से रेफ्रिजरेटर और एसी के दाम निश्चित रूप से प्रभावित होंगे. आगामी त्योहारी सीजन के लिए हम इस वृद्धि का अधिकतम बोझ खुद उठा रहे हैं. त्योहारी सीजन के बाद हम कीमतों में संशोधन पर विचार करेंगे.

गोदरेज अप्लायंसेज के कारोबार प्रमुख एवं कार्यकारी उपाध्यक्ष कमल नंदी ने कहा कि उद्योग के स्तर पर ज्यादातर कलपुर्जों तथा तैयार सामान का आयात पहले ही हो चुका है, ऐसे में तत्काल कीमत वृद्धि की संभावना नहीं है. अगर कुछ प्रभाव पड़ता भी है, तो भी विनिर्माता कीमतों में बढ़ोतरी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि कीमतों में वृद्धि आयात की अगली खेप के साथ ही होगी. कंपनी त्योहारी धारणा को प्रभावित होने से बचाने के लिए अभी दाम नहीं बढ़ाएगी.

हायर इंडिया के अध्यक्ष एरिक ब्रैगेंजा ने कहा कि त्योहारी सीजन अच्छा रहेगा. हालांकि, सीमा शुल्क बढ़ा है, लेकिन त्योहारी सीजन को लेकर हम आशान्वित हैं. हमने त्योहारी सीजन के लिए काफी प्रचार किया है. त्योहारी सीजन में अपने मार्केटिंग अभियान पर हमने 40 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

बीएचएच हाउसहोल्ड अप्लायंसेज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी गुंजन श्रीवास्तव ने कहा कि हम अपने मार्केटिंग अभियान पर निवेश जारी रखेंगे. डिजिटल प्लेटफार्म इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. हम अपने ग्राहकों के लिए विशेष फाइनेंस योजनाओं की पेशकश करेंगे. पिछले साल की तुलना में हम इस साल त्योहारी सीजन में 25 प्रतिशत अधिक निवेश करेंगे.

पैनासोनिक इंडिया को इस त्योहारी सीजन में अपनी बिक्री में 15 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है. वहीं बीएचएस हाउसहोल्ड को उम्मीद है कि इस साल त्योहारों के दौरान उसकी बिक्री 30 प्रतिशत बढ़ेगी. हायर को अपनी बिक्री में 50 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है.