कैब ड्राइवर्स की वजह से कई लोगों को ट्रेवलिंग में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कैब ड्राइवर्स अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिसके चलते यात्रा कर रहे लोगों ने इसकी शिकायत सरकार से की है. सरकार ने फैसला लेते हुए सभी कैब एग्रीगेटर को अगले हफ्ते बैठक में बुलाया है, जिसमें Ola, Uber, Jugnoo, Meru समेत सभी छोटे बड़े कैब एग्रीगेटर शामिल हैं. इस मामले पर Consumer Affairs मंत्रालय ने अगले हफ्ते बैठक बुलाई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें सरकार के पास कई लोगों की कैब ड्राइवर्स को लेकर शिकायते हैं. कई लोगों को यात्रा के दौरान AC मना करने और एक ही स्थान के लिए पहली बार के यात्री और रेग्युलर यात्री से वसूले जाने वाले किराये में अन्तर को लेकर स्पष्ट करने को कहा गया.      

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सरकार ने पूछे ये सवाल? 

  • किराया तय करने का मानक और Algorithm 
  • Surge Charge के लिए अपनाई जाने वाली नीति 
  • एक ही जगह के लिए पहली बार और बारबार यात्रा के लिए अलग दर क्यूँ? 
  • Cancellation और अतरिक्त चार्ज के लिए नीति स्पष्ट करने को कहा 
  • यात्रा के दौरान AC नहीं चलाने से मना करने के पीछे वजह?