Order News: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक (PNC Infratech) पर बड़ा अपडेट है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी को सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड (CIDCO) से ₹2,090 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए Letter of Acceptance (LOA) मिला है. शुक्रवार (11 अक्टूबर) को शेयर 0.53% गिरकर 440.60 के स्तर पर बंद हुआ है.

PNC Infratech: LOA मिला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में  कंपनी ने कहा, हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी कंपनी को 10 अक्टूबर 2024 को सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड (CIDCO) से प्रोजेक्ट के लिए LOA हासिल हुआ है. कंपनी ने कहा, NAINA  प्रोजेक्ट के तहत TPS-8,9 और TPS-12 में 20 मीटर और उससे अधिक चौड़ी सड़कों का एंटिग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, फ्लाईओवर, छोटे पुल, VUPS, PUPS  का कंस्ट्रक्शन करना है. साथ ही स्ट्रीट लाइट का ठेका मिला है. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 2,090.59 करोड़ रुपये है. इस ऑर्डर को 1460 दिनों में पूरा किया जाना है.

ये भी पढ़ें- निवेशकों के लिए खुशखबरी! BSE ने फिर दो नए इंडेक्स लॉन्च किए, जानिए पूरी डीटेल

इस वर्ष अगस्त में पीएनसी इंफ्राटेक ने कहा था कि उसे उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों में हाइब्रिड एन्युटी मोड (HAM) पर एनएच-922 पर बक्सर और भरौली के बीच संपर्क के लिए गंगा नदी पर अतिरिक्त 3-लेन पुल प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित हुआ है. यह प्रोजेक्ट 380 करोड़ रुपये का है. इसको 910 दिनों में पूरा किया जाना है.

इस साल मई में पीएनसी इंफ्राटेक ने कहा था कि उसकी सहायक कंपनी पीएनसी कानपुर हाईवेज लिमिटेड को निपटान समझौते के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से 390.62 करोड़ रुपये का भुगतान मिला है. पीएनसी इंफ्राटेक ने कहा कि भारत सरकार की विवाद से विश्वास II योजना के तहत किया गया यह भुगतान 9 मई, 2024 को किया गया. कंपनी ने कहा कि कुल समझौता राशि 398.60 करोड़ रुपये पर सहमत हुई, जिसमें से TDS लागू की गई, जिसके बाद 390.62 करोड़ रुपये मिले.

ये भी पढ़ें- 345 गुना सब्सक्राइब हुआ था ये IPO, सेबी ने लिस्टिंग पर लगाई रोक, जानिए पूरा मामला

PNC Infratech: इस साल 26% रिटर्न

कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में शेयर 4 फीसदी चढ़ा है जबकि एक महीने में स्टॉक 2 फीसदी, 3 महीने में 16 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. इस साल शेयर में अब तक 26 फीसदी और बीते एक साल में 18 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. पिछले 2 साल में शेयर का रिटर्न 66 फीसदी रहा.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)