कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिल सकता है ₹867.54 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर
Order News: शेयर बाजार को दी जानकारी में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बताया कि G R Infraprojects बीएसएनएल (BSNL) की भारत नेट फेज़ 3 (मिडिल माइल) प्रोजेक्ट में एल-1 बोलीदाता के रूप में उभरी है.
G R Infraprojects Order: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (G R Infraprojects) को वीकेंड में एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बताया कि G R Infraprojects बीएसएनएल (BSNL) की भारत नेट फेज़ 3 (मिडिल माइल) प्रोजेक्ट में एल-1 बोलीदाता के रूप में उभरी है. इस प्रोजेक्ट का कॉस्ट 867.54 करोड़ रुपये है. शेयर शुक्रवार (8 नवंबर) को 2.02 फीसदी की गिरावट के साथ 1589.25 रुपये पर बंद हुआ.
G R Infraprojects Order: L1 बिडर
एक्सचेंज फाइलिंग में G R Infraprojects ने कहा, हमारी कंपनी बीएसएनएल की भारत नेट फेज़ 3 (मिडिल माइल) प्रोजेक्ट में L1 बोलीदाता के रूप में उभरी है. दूरसंचार विभाग (DoT) की ओर से भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा जारी निविदा के लिए 9 नवंबर 2024 को पैकेज-16 बोली खुलेगी. इस प्रोजेक्ट को 3 वर्ष में पूरा किया जाना है और O&M 7 वर्ष के लिए है.
ये भी पढ़ें- वीकेंड में Miniratna PSU ने दिया तोहफा, 40% डिविडेंड का ऐलान, Q2 मुनाफा 12% घटा
G R Infraprojects Q2 Results: मुनाफा घटा
सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनफा 11% घटकर 193.28 करोड़ रुपये पर आ गया. जबकि आय 25.95% गिरकर 1,394.33 करोड़ रुपये हो गई. EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 24.41% घटकर 353.03 करोड़ रुपये हो गया.
ये भी पढ़ें- गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये 3 मिडकैप स्टॉक, शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म के लिए लगाएं दांव
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)