Ceigall India Share: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी Ceigall India को मंगलवार (24 दिसंबर) ने बड़ी जानकारी दी है. बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी जानकारी में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी CEIGALL LUDHIANA BATHINDA GREENFIELD HIGHWAY PRIVATE LIMITED ने एनएचएआई (NHAI) के साथ ₹981 करोड़ रुपये का कंसेशन एग्रीमेंट साइन किया है. मंगलवार (24 दिसंबर) को शेयर 1.34% की गिरावट के साथ 343 रुपये पर बंद हुआ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि Ceigall India का शेयर 8 अगस्त को लिस्ट हुआ था. NSE पर शेयर 4.49% प्रीमियम पर 419 रुपये और BSE पर शेयर 3% प्रीमियम पर 413 रुपये पर लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 401 रुपये प्रति शेयर था.

ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में IT कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, इस साल 100% से ज्यादा दिया रिटर्न

Ceigall India Order: ₹981 करोड़ का ऑर्डर

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी Ceigall India की सब्सिडियरी ने NHAI से हाइवे कंस्ट्रक्शन के लिए 981 करोड़ रुपये का करार किया है.  इसके तहत भारतमाला परियोजना (Bharatmala Pariyojna) फेज-I (पैकेज-2) के तहत हाइब्रिड वार्षिकी मोड पर पंजाब राज्य में लुधियाना-अजमेर आर्थिक गलियारे के एक भाग के रूप में टल्लेवाल गांव के निकट मोगा-बरनाला रोड (एनएच-703) के जंक्शन से लुधियाना (गांव बल्लोवाल) के निकट दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे (NE-5) के जंक्शन तक एनएच-754AD के 6-लेन प्रवेश नियंत्रित लुधियाना-बठिंडा ग्रीनफील्ड राजमार्ग सेक्शन का कंस्ट्रक्शन करना है. इस काम को 24 महीनों में पूरा किया जाना है.

Ceigall India: 3 महीने में 12% गिरा

Ceigall India का शेयर एक हफ्ते में 7 फीसदी और 6 हफ्ते में 5 फीसदी तक गिरा है. जबकि एक महीने में शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. स्टॉक का 52 वीक हाई 425 रुपये है, जो इसने 8 अगस्त 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 292.95 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 5,975.23 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: बंद है मोबाइल नंबर तो नहीं मिलेगा 19वीं किस्त का पैसा, यहां फटाफट करें अपडेट

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)