Construction Stock: कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी अशोक बिल्डकॉन को मुंबई मेट्रोपोलिटन रिजन डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी MMRDA से एक और बड़ा ऑर्डर मिला है. फिलहाल इस कंपनी को L1 बिडर के रूप में चुना गया है. सोमवार को जब बाजार खुलेगा तब इस खबर का शेयर पर एक्शन दिख सकता है. इस हफ्ते यह शेयर 252 रुपए (Ashoka Buildcon Share Price) पर बंद हुआ. पिछले 1 साल में इसने 140 फीसदा का शानदार रिटर्न दिया है. 

Ashoka Buildcon Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई मेट्रोपोलिटन रिजन की तरफ से Ashoka Buildcon को दो-दो बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए L1 बिडर चुना गया है. एक प्रोजेक्ट 289.60 करोड़ रुपए का हो जिसे 42 महीनों में पूरा करना है. वहीं, दूसरा प्रोजेक्ट 991.20 करोड़ रुपए का है जिसे 36 महीनों में पूरा करना है. इस तरह कंपनी को कुल 1281 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स के लिए L1 बिडर चुना गया है.

Ashoka Buildcon का ऑर्डर बुक दमदार

मार्च तिमाही के रिजल्ट के साथ में कंपनी ने कहा था कि उसका ऑर्डर बुक 11697 करोड़ रुपए से अधिक का है. उसके बाद कंपनी को कई बड़े ऑर्डर मिले हैं. इससे पहले जून के महीने में कंपनी को 18.50 मिलियन यूरो का एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट मिला था. 1 जून को महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट से 1358 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला था.

Ashoka Buildcon Share Price History

यह शेयर 252 रुपए पर है. 26 जून को इस स्टॉक ने 272 रुपए का हाई बनाया था. इस साल अब तक 85 फीसदी और एक साल में 140 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है. अशोक बिल्डकॉन फॉर्च्यून इंडिया 500 की कंपनी है जो  देश की टॉप हाइवे डेवलपर्स में एक है. कंपनी EPC, BOT और HAM तीनों तरह का प्रोजेक्ट्स करती है. कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर करीब 3 दशक का अनुभव है. 20 से अधिक राज्यों में यह कंपनी प्रोजक्ट्स कर चुकी है.