कंस्ट्रक्शन कंपनी को एक हफ्ते में मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर
Construction Stocks: शेयर बाजार को दी जानकारी में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कहा कि उसे मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कंपनी से कंस्ट्रक्शन के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है. यह ऑर्डर 1006.74 करोड़ रुपये का है.
Construction Stocks: हाल ही में लिस्ट हुई शापूरजी पलोनजी ग्रुप की कंस्ट्रक्शन कंपनी Afcons Infrastructure को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कहा कि उसे मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कंपनी से कंस्ट्रक्शन के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है. यह ऑर्डर 1006.74 करोड़ रुपये का है. एक हफ्ते में कंपनी को यह दूसरा बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. 13 दिसंबर को कंस्ट्रक्शन स्टॉक 0.65% की गिरावट के साथ 522.65 रुपये पर बंद हुआ.
Afcons Infra Order Details: ₹1006.74 करोड़ का प्रोजेक्ट
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी Afcons Infrastructure को शनिवार (14 दिसंबर) को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कंपनी से एक प्रोजेक्ट के लिए एलओए मिला है. मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कंपनी की तरफ से भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के एक कंस्ट्रक्शन पैकेज बीएच 5 के लिए लैटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिल गया है. इस प्रोजेक्ट की लंबाई 12 किलोमीटर से ज्यादा है. इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को दिए गए रूट पर 13 मेट्रो स्टेशन और एलीवेटेड वायाडक्ट तैयार करने हैं. इससे पहले इसी हफ्ते 11 दिसंबर को कंपनी के ज्वाइंट वेंचर को 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट मिला है.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में कमाई के लिए ब्रोकरेज ने चुने ये 7 Stocks, खरीदें
AFCONS Infrastructure Share: 1 महीने में 11% रिटर्न
शापूरजी पलोनजी ग्रुप की कंपनी Afcons Infrastructure का शेयर पिछले महीने 4 नवंबर को लिस्ट हुआ है. शेयर इश्यू प्राइस ₹463 के मुकाबले 8% तक डिस्काउंट के साथ ₹426 रुपये पर लिस्ट हुआ था. यह इंफ्रा, इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन से जुड़े काम करती है. एक महीने में शेयर 11 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है.
ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 Stocks को बनाया फंडामेंटल पिक, 1 साल के लिए खरीदें
Afcons Infra अपने सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक है. इसने दुनियाभर में काम किया है और शुरुआत से अब तक 30 देशों में प्रोजेक्ट पूरे कर चुके हैं. पिछले 11 साल से जून 2024 तक 17 देशों में 56,305 करोड़ के 79 प्रोजेक्ट पूरे किए हैं. यहां तक कि इसने अटल टनल बनाकर World Book of Records में अपना नाम दर्ज कराया है. कंपनी Strabag-Afcons JV का हिस्सा थी, जिसने हिमालयी क्षेत्र में 9.02 किलोमीटर लंबा अटल सुरंग बनाया है. इसका नाम 10,000 फीट ऊपर बने विश्व का सबसे लंबा हाईवे टनल के रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज है. इसके अलावा कंपनी, दिल्ली मेट्रो के फेज-3 निर्माण में भी काम कर चुकी है. कानपुर मेट्रो, उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट के साथ-साथ विदेशों में भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)