कंस्ट्रक्शन कंपनी को तमिलनाडु सरकार से मिला ऑर्डर, शेयर ने 1 साल में दिया 80% रिटर्न
कंपनी ने 15 नवंबर (शुक्रवार) को एक एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे तमिलनाडु की State Industries Promotion Corporation of Tamilndu Limited से LoA मिला है.
सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाली कंपनी RPP Infra Projects को नया ऑर्डर हासिल किया है, जिसकी कुल कीमत 38.32 करोड़ रुपये (GST सहित) है. कंपनी को तमिलनाडु सरकार की संस्था से एक ऑर्डर मिला है.
SIPCOT से मिला LoA
कंपनी ने 15 नवंबर (शुक्रवार) को एक एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे तमिलनाडु की State Industries Promotion Corporation of Tamilndu Limited से LoA मिला है. RPP Infra ने बताया कि कंपनी को SIPCOT की ओर से Superintending Engineer से रोड बनाने के लिए 38.32 करोड़ का LoA मिला है.
कंपनी को यह प्रोजेक्ट तमिलनाडु के रानीपेट जिले के मेगा लेदर पार्क, पनापक्कम में "आंतरिक सड़कों का निर्माण, RCC साइड ड्रेन और कल्वर्ट्स का निर्माण और स्ट्रीट लाइट्स लगाने" से जुड़ा है.
इस प्रोजेक्ट के लिए डिपार्टमेंट की ओर से 14 नवंबर को स्वीकृति पत्र (लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस) मिला है. RPP इंफ्रा ने इस प्रोजेक्ट को हासिल करने पर खुशी जताई है और इसे कंपनी के विकास में एक और कदम बताया है. कंस्ट्रक्शन कंपनी को 11 महीनों में ये ऑर्डर पूरा करना होगा.
RPP Infra Share Price
अगर शेयर की बात करें तो गुरुवार को शेयर करीब 5% ऊपर चढ़ा था. 165 की ओपनिंग के मुकाबले शेयर 171 के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक पिछले कुछ वक्त से कंसॉलिडेशन में है. पिछले 1 महीने में इसमें 11% की गिरावट है, लेकिन पिछले 6 महीनों में ये 47% ऊपर चढ़ा है. वहीं पिछले 1 साल में स्टॉक का रिटर्न 80% रहा है. पिछले 5 सालों में यहां निवेशकों को 164% का रिटर्न मिला है.