ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनियां अमेजन और फ्लिपकार्ट की मुसीबतें बढ़ गई हैं. प्रतिस्पर्धा कानून के उल्लंघन के आरोप में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने इन कंपनियों के खिलाफ जांच का आदेश दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने आदेश दिया है कि मोबाइल फोन ब्रांड और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के बीच हुए समझौतों और ई-कॉमर्स कंपनियों से कुछ विक्रेताओं को तरजीह दिए जाने से जुड़े आरोपों को लेकर जांच होनी चाहिए.

सीसीआई का यह आदेश Amazon और Flipkart के लिए बड़ा झटका है. भारत के छोटे खुदरा कारोबारी इन दोनों कंपनियों पर लंबे समय से भारी छूट देने एवं देश के FDI कानून के उल्लंघन का आरोप लगाते रहे हैं. दोनों कंपनियां इन आरोपों को खारिज करती रही हैं. खुदरा कारोबारिया का संगठन CAIT लंबे समय से Amazon और Walmart-Flipkart खिलाफ कंपेन चला रहा है.

सीसीआई ने यह आदेश उस समय दिया है जब अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस भारत यात्रा पर आने वाले हैं. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति माने जाने वाले जेफ बेजोस नई दिल्ली में अमेजन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

बता दें कि देश के फुटकर कारोबारी ई-कॉमर्स कंपनियों का काफी पहले से विरोध करते आ रहे हैं. पिछले दिनों दिल्ली व्यापार महासंघ (Delhi Vyapar Mahasangh) ने ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा स्मार्टफोन और स्मार्टफोन के सामान बेचने के मामले में नियमों की अनदेखी करते हुए सीसीआई में एक आरोप पत्र दाखिल किया था.