कोलगेट-पामोलिव को मिला 248.74 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस, बाजार खुलने के बाद शेयर पर रखें नजर
Colgate Palmolive Tax Notice: देश की अग्रणी FMCG कंपनी कोलगेट पामोलिव को इनकम टैक्स अथॉरिटी से 248.74 करोड़ रुपए का टैक्स नोटिस मिला है. जानिए क्या दी कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी.
Colgate Palmolive Tax Notice: कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड को धन हस्तांतरण से संबंधित मामले में आयकर प्राधिकरण से 248.74 करोड़ रुपये का कर मांग नोटिस मिला है. रोजमर्रा की घरेलू वस्तुओं का निर्माण करने वाली प्रमुख कंपनी (एफएमसीजी) ने कहा कि वह इस आदेश को अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष चुनौती देगी. कंपनी मुंह की देखभाल करने वाले (ओरल केयर) और व्यक्तिगत देखभाल (पर्सनल केयर) वाले उत्पाद बनाती है।
Colgate Palmolive Tax Notice: 26 जुलाई को मिला था नोटिस, 248 करोड़ रुपए की मांग
आयकर की यह मांग 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए स्थानांतरण मूल्य निर्धारण से संबंधित मामलों के लिए है. कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड (सीपीआईएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे 26 जुलाई, 2024 को नोटिस प्राप्त हुआ. कंपनी ने कहा, “कंपनी को कर निर्धारण वर्ष 2020-21 के लिए अंतिम मूल्यांकन आदेश प्राप्त हुआ है. इसमें 2,48,74,78,511 रुपये की मांग राशि है.”
Colgate Palmolive Tax Notice: 79.63 करोड़ रुपए का ब्याज शामिल, कंपनी करेगी अपील
सीपीआईएल ने कहा कि इसमें 79.63 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है. “कंपनी उक्त आदेश के खिलाफ आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष अपील दायर करेगी. इस आदेश के कारण कंपनी के वित्तीय परिचालन या किसी अन्य गतिविधि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा." गौरतलब है कि शुक्रवार को कारोबारी सत्र में कोलगेट पामोलिव का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 0.33 फीसदी या 10.35 अंक के उछाल के साथ 3163.80 रुपए पर बंद हुआ है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NSE पर कंपनी का शेयर 0.64 फीसदी या 20.30 अंकों के करेक्शन के साथ 3132.15 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 3205 रुपए और 52 वीक लो 184.20 रुपए है. पिछले छह महीनों में कंपनी के शेयर ने 23.97 फीसदी और पिछले एक साल में 52.84 फीसदी रिटर्न दिया है. कोलगेट पामोलिव का मार्केट कैप 86.09 हजार करोड़ रुपए है.
10:56 PM IST