Coca Cola पर चढ़ा भारत का रंग, लस्सी और मट्ठा बेचेगी कंपनी
कार्बोनेटेड ड्रिंक के लिए दुनिया भर में मशहूर कंपनी कोका कोला भारतीय ग्राहकों को रिझाने के लिए आने वाले दिनों में परंपरागत कोल्ड ड्रिंक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
कार्बोनेटेड ड्रिंक के लिए दुनिया भर में मशहूर कंपनी कोका कोला भारतीय ग्राहकों को रिझाने के लिए आने वाले दिनों में परंपरागत कोल्ड ड्रिंक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसमें लस्सी और मट्ठा जैसे सेहतमंद ड्रिंक शामिल होंगे. इतना ही नहीं कोका कोला आयुर्वेद में वर्णित कोई औषधीय पेय को भी भारतीय बाजार में लॉन्च करने की सोच रही है. दुनिया भर में चीनी युक्त सोडा ड्रिंक की मांग में आई गिरावट के चलते कंपनी ने अपनी रणनीति में ये बदलाव किया है.
भारत में कोका कोला का नया नारा है - 'बी इंडियन, बाई इंडियन' यानी भारतीय बनों और भारतीय उत्पाद खरीदो. कोका कोला भारत में परंपरागत ड्रिंक की तलाश कर रहा है, जिसे नए क्लेवर में बाजार में उतारा जा सके. इसमें लोकल मसालों और फलों से युक्त ड्रिंक शामिल हैं और सदियो से भारतीय घरों में दादी-नानी इन्हें बनाती रही हैं. ऐसे ड्रिंक्स की मांग बीतों 32 प्रतिशत की दर से बढ़ी है.
कोका कोला के भारत और दक्षिणपूर्व एशिया कारोबार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टी कृष्णकुमार ने ब्लूमबर्ग को बताया, 'यहां 29 राज्य हैं, जो वास्तव में 29 देश जैसे हैं. लोग अलग अलग भाषा बोलते हैं, उनका खानपान अलग है. खाने-पीने की उनके प्रेरक कारण अलग अलग हैं.'
कंपनी भारतीय बाजार में जलजीरा लॉन्च कर चुकी है. गर्मियों को देखते हुए अब कंपनी आम का पन्ना उतारने की तैयारी में है. कृष्णकुमार ने बताया कि 2020 तक मट्ठा और लस्सी जैसे डेयरी उत्पाद लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
उन्होंने बताया कि कंपनी वाजिब कीमत पर भारतीय पेय ग्राहकों तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए स्थानीय स्तर पर आम और लीची का उत्पादन शुरू किया जाएगा, जिसके लिए कंपनी 1.7 अरब डॉलर का निवेश करेगी. भारतीय जूस बाजार 3.6 अरब डॉलर का है और इसमें 72 प्रतिशत बाजार असंगठित क्षेत्र में है.