Q4 में 95 फीसदी बढ़ा इस IT कंपनी का मुनाफा,190% डिविडेंड का किया ऐलान, जान लें रिकॉर्ड डेट
COFORGE Ltd Q4 Results Dividend: डिजिटल आईटी सॉल्यूशन्स कंपनी कॉफोर्ज ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. जानिए रिकॉर्ड डेट.
COFORGE Ltd Q4 Results Dividend: डिजिटल आईटी सॉल्यूशन्स कंपनी कॉफोर्ज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने 190 फीसदी चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक आईटी कंपनी ने अपने बोर्ड में भी कई बदलाव किए हैं. कंपनी ने सुधीर सिंह, कंपनी के प्रेसिडेंट गौतम समांता को को पांच साल के लिए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है. इसके अलावा पैट्रिक जोन्स कोर्ड्स और हरी गोपालकृष्णनन ने गैर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है.
COFORGE Ltd Q4 Results Dividend: 19 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
कॉफोर्ज लिमिटेड ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपए प्रति शेयर की फेस वैल्यु पर 19 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने इसके लिए 15 मई 2024 रिकॉर्ड डेट तय की है. ये कंपनी का इस वित्त वर्ष में चौथा अंतरिम डिविडेंड है. अंतरिम डिविडेंड की घोषणा के 30 दिन बाद इसका भुगतान किया जाएगा. वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 94.86 फीसदी बढ़कर 229.2 करोड़ रुपए हो गया है. FY23 की चौथी तिमाही में ये 114.8 करोड़ रुपए था.
COFORGE Ltd Q4 Results Dividend: 16.46 फीसदी बढ़ा कंपनी का नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी आया उछाल
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का कुल प्रॉफिट में 16.46 फीसदी बढ़कर 808 करोड़ रुपए हो गया है. FY23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 693.8 करोड़ रुपए था. चौथी तिमाही की बात करें तो कॉफोर्ज लिमिटेड के ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 2,170 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,358.5 करोड़ रुपए (YOY) हो गया है. पूरे वित्त वर्ष में ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 14.52 फीसदी बढ़कर 9,179 करोड़ रुपए रहा है. FY23 में ये 8014.6 करोड़ रुपए था. पिछले 12 महीने में कंपनी का एट्रिशन रेट 11.5 फीसदी रहा है.
COFORGE Ltd Q4 Results Dividend: कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 21.46 फीसदी रिटर्न
कॉफोर्ज लिमिटेड का शेयर सोमवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान BSE पर 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ 4986.10 रुपए पर बंद हुआ है. NSE में कंपनी का शेयर 2.43 फीसदी के करेक्शन के साथ 4979 रुपए पर बंद हुआ है. कॉफोर्ज लिमिटेड का 52 वीक हाई 6847.45 रुपए और 52 वीक लो 4,055.90 रुपए है. कंपनी के शेयर ने निवेशकों को पिछले एक साल में 21.46 फीसदी का रिटर्न दिया है. कॉफोर्ज लिमिटेड का मार्केट कैप 30.84 हजार करोड़ रुपए है.