आईटी कंसल्टेंसी सर्विस देने वाली कंपनी कोफोर्ज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी का मुनाफा कमजोर रहा. पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 165 करोड़ रुपए रहा. अनुमान 225 करोड़ रुपए का था. कंसोलिडेटेड इनकम 2221 करोड़ रुपए रही.  EBIT यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंट टैक्स 230 करोड़ रुपए रही. कंपनी ने 190 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. यह शेयर 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 4819 रुपए (Coforge Share price) के स्तर पर बंद हुआ.

जानिए रिकॉर्ड डेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 190 फीसदी यानी प्रति शेयर 19 रुपए का डिविडेंड देने का फैसला किया है. 3 अगस्त  को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है, जबकि इसका भुगतान अगले 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा.

 

PAT में 10.4% का उछाल

BSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक,  अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 165.3 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 149.7  करोड़ रुपए रहा था. इसमें 10.4 फीसदी की तेजी रही. तिमाही आधार पर इसमें 44 फीसदी की तेजी रही. मार्च तिमाही का नेट प्रॉफिट 114.8 करोड़ रुपए था.

रेवेन्यू में 21.4% का उछाल

ग्रॉस रेवन्यू सालाना आधार पर 21.4 फीसदी उछाल के साथ 182.94 करोड़ रुपए से बढ़कर 222.10 करोड़ रुपए रहा. तिमाही आधार पर 2.4 फीसदी की तेजी रही. मार्च तिमाही का रेवेन्यू 217 करोड़ रुपए था.

EBITDA मार्जिन 14.9% रहा

EBITDA सालाना आधार पर 13.6 फीसदी उछाल के साथ 291.8 करोड़ रुपए से बढ़कर  331.6 करोड़ रुपए रहा. तिमाही आधार पर 18.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. मार्च तिमाही का एबिटा 407.6 करोड़ रुपए था. EBITDA मार्जिन 14.9 फीसदी रहा और इसमें 102 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज की गई. एक साल पहले यह 15.9 फीसदी था जबकि मार्च तिमाही का मार्जिन 18.8 फीसदी था. तिमाही आधार पर इशमें 386 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई.

EPS में 10.1% का उछाल

बेसिक EPS यानी अर्निंग पर शेयर सालाना आधार पर 10.1 फीसदी उछाल के साथ 24.6 रुपए से बढ़कर 27 रुपए पर पहुंच गया. मार्च तिमाही के मुकाबले 43.9 फीसदी की तेजी रही और यह Q4 में 18.8 रुपए था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें