2021-22 में रिकॉर्ड पर पहुंच सकता है Coal India का प्रोडक्शन, 62 करोड़ टन उत्पादन होने की उम्मीद
Coal India production: कोयले की आपूर्ति 2021-22 में 66 करोड़ टन के आंकड़े को पार कर जाने की उम्मीद है. केंद्र ने चालू वित्त वर्ष में 67 करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा था. खनन कंपनी ने पूर्व में कहा था कि उसका 2021-22 में 64 करोड़ टन के उत्पादन का लक्ष्य है.
Coal India production: सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) का 2021-22 में प्रोडक्शन 62 करोड़ टन से ज्यादा रहने की उम्मीद है. इससे पहले पिछले दो साल में कंपनी के प्रोडक्शन में गिरावट आयी थी. कंपनी के एक अधिकारी ने यह बात कही. कंपनी का उत्पादन चालू कारोबारी साल में 28 मार्च तक 61.44 करोड़ टन रहा है. अधिकारी ने कहा कि, ‘‘हम पिछले रिकॉर्ड उत्पादन को पार कर गये हैं और चालू कारोबारी साल में इसके करीब 62.2 करोड़ टन रहने की उम्मीद है.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
66 करोड़ टन से ज्यादा सप्लाई की उम्मीद
कोयले की सप्लाई 2021-22 में 66 करोड़ टन के आंकड़े को पार कर जाने की उम्मीद है. केंद्र ने चालू कारोबारी साल में 67 करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा था. खनन कंपनी ने पहले में कहा था कि उसका 2021-22 में 64 करोड़ टन के उत्पादन का लक्ष्य है. इससे पहले, 2019-20 में कंपनी का उत्पादन 60.2 करोड़ टन और 2020-212 में 59.6 करोड़ टन रहा था.