Coal India के चेयरमैन का 49वीं AGM में बड़ा बयान, स्टॉक में दिखा मूवमेंट
Coal India CMD ने शेयरधारकों की 49वीं AGM में कहा कि कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है. वित्त वर्ष 2022-23 में 70.32 करोड़ टन कोयले का रिकॉर्ड उत्पादन किया था.
सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limitedl- CIL) CMD पीएम प्रसाद ने बुधवार को कहा कि देश में कोयले का पर्याप्त भंडार मौजूद है और डिमांड में अचानक तेजी आने की स्थिति से निपटने के लिए कंपनी तैयार है. प्रसाद ने सीआईएल के शेयरधारकों की 49वीं सालाना आमसभा (AGM) में यह जानकारी दी. वहीं, कोल इंडिया के स्टॉक्स में बुधवार को मूवमेंट रहा. आखिर में शेयर मामूली बढ़त लेकर 230.80 रुपये पर बंद हुआ.
पीएम प्रसाद ने सीआईएल के शेयरधारकों की 49वीं सालाना आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है. इनमें नई खदानों का विकास और मौजूदा खदानों की क्षमता का विस्तार करना भी शामिल है.
उन्होंने कहा, ‘‘CIL देश में कोयले की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कमिटेड है और वह डिमांड में अचानक उछाल आने पर भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.’’ देशभर में बिजली की मांग बढ़ने के बीच कोयला मंत्रालय ने एक दिन पहले ही देश में उपलब्ध कोयला भंडार की समीक्षा की.
प्रसाद ने कहा कि कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 में 70.32 करोड़ टन कोयले का रिकॉर्ड उत्पादन किया था और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ग्रोथ का सिलसिला कायम रहा है. इससे पहले कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि देश में समुचित कोयला भंडार मौजूद है और कोल इंडिया व थर्मल पावर प्लांट के पास करीब 8 करोड़ टन कोयला रखा हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें