Coal India & NCL India Latest Update: कोल माइनिंग सेक्टर की नवरत्न कंपनी NCL India और महारत्न कंपनी Coal India को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, NCL India और Coal India को लेकर बड़े प्रोजेक्ट्स मिलने वाले हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ सरकारी कंपनियों के लिए 70000 करोड़ के प्रोजेक्टेस का उद्घाटन करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नए साल से केंद्र सरकार 21 नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने जा रही है, जिनकी वैल्यू 70000 करोड़ रुपए है. इसमें SILO, रैपिड लोडिंग सिस्टम इंफ्रा से जुड़े 13 प्रोजेक्ट्स हैं. इन प्रोजेक्टस के तहत जल्द से जल्द ट्रेन को कोयले से भरा जा सकता है. 

PM Modi देंगे ₹70000 करोड़ की सौगात

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा एक सोलर पावर प्लांट का भी इनोगरेशन है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कानपुर में थर्मल पावर प्लांट को भी लॉन्च किया जाएगा. इन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे. 

अगले 2 महीने में शुरू होंगे प्रोजेक्ट्स

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले दो महीने में इन प्रोजेक्ट्स की शुरुआत हो जाएगी. इन प्रोग्राम में कोल इंडिया, NLC इंडिया से जुड़े 21 प्रोजेक्ट शामिल हैं. वहीं SILO, रैपिड लोडिंग सिस्टम इंफ्रा से जुड़े 13 प्रोजेक्ट शामिल हैं. 

इन राज्यों में लगाए जाएंगे प्लांट

मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश और ओडिशा में इन प्रोजेक्ट्स को लगाया जाएगा. ओडिशा में वॉशरी प्लांट लगाए जाएंगे. इसके अलावा ओडिशा और झारखंड में रेल प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे. वहीं उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु में थर्मल और सोलर पावर से जुड़े प्रोजेक्ट्स शुरू किए जाएंगे.