CNG सप्लाई करने वाली IGL का शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत बढ़ा
इंद्रप्रस्थ गैस लि. (IGL) का बीते वित्त वर्ष की मार्च, 2019 में समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत बढ़कर 224.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इंद्रप्रस्थ गैस लि. (IGL) का बीते वित्त वर्ष की मार्च, 2019 में समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत बढ़कर 224.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी. आईजीएल दिल्ली और आसपास के शहरों में सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) की आपूर्ति करती है.
इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 175.33 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. तिमाही के दौरान कंपनी का कारोबार 1,347 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,694 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
तिमाही के दौरान मात्रा के हिसाब से कंपनी की कुल बिक्री 17 प्रतिशत बढ़ गई.कंपनी की सीएनजी बिक्री इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 15 प्रतिशत अधिक रही जबकि पीएनजी की बिक्री 20 प्रतिशत ऊंची रही.
बीते वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का कुल कारोबार 27 प्रतिशत बढ़कर 6,337 करोड़ रुपये रहा, जबकि शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 786 करोड़ रुपये रहा.