आपको कपड़े, जूते, बैग या घर के अन्य सामान खरीदना चाहते हैं तो अक्सर ये ख्याल आता है कि कुछ समय रुक जाएं, ऑनलाइन शॉपिंग में फेस्टिव सीजन की सेल शुरू होगी, तभी कुछ खरीदेंगे. क्योंकि फेस्टिव सीजन की सेल में कंपनियां अपने प्रोडेक्ट्स पर शानदार छूट ऑफर करती हैं. लेकिन अब आपको अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए फेस्टिव सीजन की सेल का इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि इंटरनेशनल ई-कॉमर्स कंपनी क्लब फैक्ट्री (Club Factory) अपने प्रोडेक्ट्स पर 30 से लेकर 80 फीसदी तक की छूट ऑफर कर रही है. खास बात ये हैं कि क्लब फैक्ट्री पर यह छूट हमेशा मिलती है. यानी अब आपको अपनी पंसद के जूते, कपड़े या बैग्स लेने के लिए दिवाली, नए साल या फिर अन्य किसी फेस्टिव सीजन की सेल का इंतजार नहीं करना होगा. एक बार और कि क्लब फैक्ट्री के ब्रांड और डिजाइन इंटरनेशनल लेवल के होते हैं, जो एक बार में देखते ही आपको लुभा लेते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर मूड और हर वर्ग का सामान

क्लब फैक्ट्री की साइट पर जाकर आपको अपनी जरूरत का हर सामान नजर आएगा. अगर बात महिला परिधान (वूमन क्लोथिंग) की करें तो यहां आपको डिजाइनर ड्रेस, हूडिज, ब्लाउज, शर्ट्स, टी शर्ट, जैकेट, टॉप, जींस, हौजरी, वैडिंग ड्रेस, विंडर ड्रेस, गाउन की हजारों वैरायटी यहां मौजूद हैं. लड़की-महिलाओं के जूते, सैंडल्स के तमाम डिजाइन भी आपको यहां मिल जाएंगे. इनमें कैजुअल शूज, बूट्स, कैनवास शूज, स्निकर्स, घर में पहनने वाले स्लिपर्स खूबसूरत डिजाइन और कम रेंज में यहां उपलब्ध हैं. 

इस तरह पुरुषों के परिधान, उनके शूज और बैग्स की अच्छी रेंज क्लब फैक्ट्री पर देखी जा सकती है. बच्चों की जरूरत की बात करें तो क्लब फैक्ट्री पर नवजात शिशु से लेकर 14-15 साल तक के लड़के-लड़कियों के ड्रेस, जूते, टोपी, सैंडल-जूते, खेल-खिलौने भी आपको एक ही पेज पर क्लिक करके मिल जाएंगे. 

जूलरी-एसेसरीज में महिला और पुरुषों की जरूरत के हिसाब से हजारों प्रोडेक्ट्स मौजूद हैं. इसके अलावा घरों में इस्तेमाल की लगभग हर चीज यहां देखी जा सकती है. घर को सजाने तथा रसोई में खाने-पकाने से जुड़े सामानों की बड़ी रेंज आपको देखने को मिलेगी.

अब घर के बाहर दफ्तर की बात करें तो एक ऑफिस में पेन-पेपर से लेकर फाइल कवर, पिन, नोटबुक जैसे आइटम्स की अच्छी रेंज यहां है. 

इलैक्ट्रोनिक्स आइटम भी क्लब फैक्ट्री से लिए जा सकते हैं. ब्यूटी और हैल्थ आइटम्स इतने हैं कि आप उन्हें खरीदने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. इन सबके बाद बारी आती है स्पोर्ट्स और फिटनेस की. 

क्लब फैक्ट्री पर खेल से जुड़े सामान और खेल में इस्तेमाल होने वाले कपड़े, जूते आदि जैसे सामान आपको यहां मिल जाएंगे.

बंपर छूट

अगर ऑफर्स की बात करें तो क्लब फैक्ट्री पर 21 से लेकर 81 फीसदी तक की छूट मिल रही है. इसी तरह अलग-अलग सामान पर ऑफर भी अलग-अलग हैं. हालांकि इस इंटरनेशनल ई-कॉमर्स कंपनी पर सामान की कीमतें डॉलर में दिखाई गई हैं. लेकिन यहां पेमेंट के अलग-अलग देशों की करेंसी के हिसाब से ऑप्शन भी दिए हुए हैं. इसलिए आप इंडिया सलेक्ट करके भारतीय रुपयों में अपनी जरूरत के सामान की कीमत देख सकते हैं. 

रनवीर सिंह और मानुषी छिल्लर ब्रांड एंबेसडर 

क्लब फैक्ट्री के संस्थापक और सीईओ विंसेन्ट लो हैं. विंसेंट ने भारत में कदम रखते हुए बॉलीवुड के स्टार अभिनेता रनवीर सिंह और 2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. विंसेन्ट ने बताया कि क्लब फैक्ट्री ने बीते 2 वर्षों में दुनिया के 70 मिलियन यूजर्स तक अपनी पहुंच बनाई है. इनमें से 40 मिलियन अकेले भारत से हैं.