Cipla: दवा कंपनी सिप्ला अमेरिकी बाजार (US market) से गैस्ट्रिक अल्सर (gastric ulcer treatment) के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा के 58 लाख से अधिक पैकेट वापस मंगा रही है. अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (USFDA) की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Cipla कंपनी 10 एमजी, 20 एमजी और 40 एमजी की क्षमता वाली एसोमेप्राजोल मैगनेशियम दवा अमेरिकी बाजार से वापस मंगा रही है. 

सिप्ला ने इन दवाओं को महाराष्ट्र स्थित कुरकुंभ कारखाने ( Kurkumbh facility) में तैयार किया था और उसे बाद में अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित अपनी सहायक इकाई को भेजा था. यूएसएफडीए (USFDA) के अनुसार अन्य उत्पादों के साथ संक्रमित होने से कंपनी इन दवाओं को वापस मंगा रही है.

कहा गया है कि औषधीय तत्व क्रॉसपोवीडोन, एनएफ थेयोफिलाइन से संक्रमित पाया गया.

अमेरिकी नियामक के अनुसार कंपनी 10 एमजी क्षमता के 2,84,610 पैकेट और 20 एमजी के 2,89,350 पैकेट दवा वापस मंगा रही है. साथ ही कंपनी 40 एमजी क्षमता के एसोमेप्राजोल मैगनेशियम के 6,491 पैकेट वापस मंगा रही है. इन दवाइयों को वापस मंगाने का प्रोसेस 17 दिसंबर, 2020 से शुरू हो गया था. USFDA ने इसको क्लास 2 रिकॉल के तौर पर क्लासीफाई किया है. बता दें इसकी क्लास 2 क्लास रिकॉल प्रक्रिया तब शुरू की जाती है जब किसी भी दवाई के इस्तेमाल से किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर गंभीर और प्रतिकूल असर दिखाई देता है.

प्रीमियर मेडिकल कॉरपोरेशन के साथ साझेदारी

सिप्ला ने कहा है कि उसने भारत में कोविड-19 की रैपिट एंटीजन परीक्षण किट की पेशकश के लिए प्रीमियर मेडिकल कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है.

सिप्ला ने शेयर बाजार को बताया कि इस साझेदारी के तहत सिप्ला सार्स-सीओवी-टू एंटीजन की पहचान के लिए रैपिड एंटीजन जांच परीक्षण किट का कारोबार करेगी.कंपनी ने बताया कि इस परीक्षण किट को 'सिपटेस्ट ब्रांड नाम के साथ पेश किया जाएगा.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें