ChrysCapital ने किया एक बड़े निवेश का ऐलान, आईकेयर कंपनी CFS में किया जाएगा 835 करोड़ रुपये तक का इन्वेस्टमेंट
ChrysCapital की तरफ से भारत की एक लीडिंग आई केयर चेन Centre for Sight (CFS) में 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 835 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की घोषणा की गई है.
भारत में इन्वेस्टमेंट करने वाले लीडिंग प्राइवेट इक्विटी फंड ChrysCapital ने एक बड़ी फंडिंग का ऐलान किया है. ChrysCapital की तरफ से भारत की एक लीडिंग आई केयर चेन Centre for Sight (CFS) में 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 835 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की घोषणा की गई है. इस ट्रांजेक्शन में कुछ पैसे तो प्राइमरी इनफ्यूजन की तरह डाले जा रहे हैं, जिसके लिए कुछ हिस्सेदारी ली जाएगी. साथ ही Mahindra Holdings Limited की इस कंपनी में पूरी हिस्सेदारी को खरीदा जा रहा है, जो महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की एक सब्सिडियरी कंपनी है. इस फंडिंग से Mahindra Holdings Limited को एग्जिट मिलेगा, जिन्होंने कंपनी में 2019 के दौरान पैसे लगाए थे.
बिजनेस बढ़ाने में मिलेगी मदद
यह निवेश CFS की स्केल करने की क्षमता को बढ़ाएगा और भारत में तेजी से बढ़ रही आईकेयर की मांग को पूरा करने में मदद करेगा. अगर पिछले कुछ सालों की बात करें तो तेजी से बढ़ रही इस आईकेयर इंडस्ट्री को करीब 1050 मिलियन डॉलर तक की फंडिंग मिल चुकी है.
1996 में हुई थी शुरुआत
CFS की शुरुआत 1996 में हुई थी, जो भारत की टॉप-3 ऑर्गेनाइज्ड आईकेयर चेन में से एक है. यह पूरे देश में मौजूद है, लेकिन उत्तर भारत में इसकी पकड़ ज्यादा अच्छी है. CFS में हर साल 15 लाख से भी ज्यादा लोग इलाज के लिए आते हैं. देश के 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ 39 शहरों में मिलाकर कंपनी के कुल 83 सेंटर हैं. बता दें कि मार्च 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार कंपनी के सेंटर दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, तेलंगाना जैसे शहरों में भी मौजूद हैं. 15 सेंटर और 13 विजन स्टोर के साथ ये कंपनी दिल्ली एनसीआर में एक मजबूत लीडर बनी हुई है. इस कंपनी की दिल्ली के द्वारका में फ्लैगशिप फैसिलिटी है.
पद्मश्री डॉ. सचदेव ने की थी शुरुआत
सीएफएस की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय ओफ्थैल्मिक सर्जन प्रोफेसर (डॉ.) महिपाल एस सचदेव ने की थी. महिपाल सचदेव को 40 साल से भी ज्यादा का क्लीनिकल एक्पीरियंस है और बहुत सारे लोकप्रिय जर्नल में उन्होंने अपना योगदान दिया है. इसके अलावा, वह साइंटिफिक कमेटी ऑफ ऑल इंडिया ओफ्थैल्मोलॉजिकल सोसाएटी के चेयरमैन और प्रेसिडेंट भी हैं. बता दें कि डॉ. सचदेव को मेडिसिन की दुनिया में अभूतपूर्व योगदान के लिए 2007 में पद्मश्री सम्मान भी दिया जा चुका है.
क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं यहां?
CFS में हर तरह की आईकेयर सुविधाएं मिलती हैं, जिनमें कैटरैक्ट (मोतियाबिंद) सर्जरी, लेसिक (LASIK) और स्माइल ट्रीटमेंट, रेटिना से जुड़ी बीमारियों और ग्लूकोमा का इलाज और ओक्युलोप्लास्टी के साथ-साथ बच्चों की आंखों का इलाज भी शामिल हैं. कंपनी टेक्नोलॉजी पर काम करने के मामले में काफी आगे है. यहां दुनिया का पहला सफल आंख का SILK प्रोसीजर हुआ है. दुनिया का पहला सफल ELITA FemtoLaser पर LASIK प्रोसीजर भी यहीं हुआ है. CFS के पास करीब 70 फीसदी रेवेन्यू के साथ इंडस्ट्री में लीडिंग सर्जिकल मिक्स है, जो भारतीय आईकेयर इंडस्ट्री में अपनी कैटेगरी में बेस्ट है.
क्या बोले ChrysCapital के मैनेजिंग डायरेक्टर?
इस निवेश पर ChrysCapital के मैनेजिंग डायरेक्टर राघव रामदेव ने कहा, "भारत में हेल्थकेयर सेक्टर ChrysCapital के लिए सबसे अहम है. इस सेक्टर में बहुत ज्यादा काम नहीं हुआ है और इसमें ऑर्गेनाइज्ड प्लेयर्स को अच्छी हिस्सेदारी दिलाने की क्षमता है. Centre For Sight के साथ पार्टनरशिप को लेकर ChrysCapital बहुत उत्साहित है, जिसने मजबूत मुनाफे के साथ तगड़ी ग्रोथ दिखाई है. हम टीम के साथ काम कर के सीएफएस की स्थिति को भारत में एक लीडिंग हेल्थकेयर डिलीवरी प्लेटफॉर्म के रूप में मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे."
क्या बोले फाउंडर और चेयरमैन डॉ. सचदेव?
ChrysCapital से फंडिंग मिलने के ऐलान पर CFS के फाउंडर और चेयरमैन डॉ. महिपाल सचदेव ने कहा, "मैं बिजनेस की ग्रोथ के अगले चरण में ChrysCapital का एक अहम पार्टनर की तरह स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हूं, जो सबसे ज्यादा डिमांड वाले निवेशकों में से एक है. ChrysCapital का निवेश सेंटर फॉर साइट की क्षमताओं का समर्थन है और यह कंपनी की लीडरशिप की स्थिति को मजबूत करने की योजनाओं को एक स्पीड देगा. मैं यहां पर महिंद्रा होल्डिंग्स को भी धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने पिछले 5 सालों में हमें काफी सपोर्ट किया, खासकर कोविड में टेस्टिंग के दौरान. यह एक ऐसा रिश्ता है, जिसे सीएफएस हमेशा महत्व देगा."