Chinese Companies in India: देश में कितनी चाइनीज कंपनियां काम कर रही हैं, इसे लेकर सरकार ने कुछ बेहद अहम जानकारी शेयर की है. कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Rao Inderjit Singh) ने लोकसभा में बताया कि भारत में 3,560 ऐसी कंपनियां हैं, जिनमें चाइनीज डायरेक्टर हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि देश में 174 चाइनीज कंपनियां विदेशी कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड हैं, जिनका ऑफिस भारत में है. उन्होंने बताया कि कॉरपोरेट डेटा मैनेजमेंट (CDM) डेटाबेस के मुताबिक, भारत में 3,560 ऐसी कंपनियां हैं, जिनमें चीनी डायरेक्टर हैं. 

कितनी कंपनियों में हैं चाइनीज इन्वेस्टर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह पूछे जाने पर कि देश में कितनी कंपनियों में चाइनीज इन्वेसटर और शेयरहोल्डर्स शामिल हैं, पर उन्होंने कहा कि यह बता पाना संभव नहीं है कि देश की कितनी कंपनियों में चाइनीज इन्वेस्टर शामिल हैं. क्योंकि मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स (MCA) अलग से इसका कोई डेटा नहीं रखती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

क्या है CDM डेटाबेस

बता दें कि कॉरपोरेट डेटा मैनेजमेंट (CDM) पोर्टल को मिनिस्ट्री द्वारा इन-हाउस डेटा एनालिटिक्स और बिजनेस इंटेलिजेंस यूनिट के रूप में डेवलप किया गया है. 

सरकार ने कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत निर्धारित नियमों में कुछ बदलाव किया है ताकि भूमि सीमा देश संस्थाएं (LBCE) कंपनियों को इंकॉरपोरेशन, डायरेक्टर्स की नियुक्ति, सिक्योरिटी को जारी करने और उसके ट्रांसफर करने और कंपनी के समामेलन से जुड़े नियमों में आसानी हो सके.