Tata Technologies Share: टाटा ग्रुप की टेक कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Tata Technologies) ने बड़ी जानकारी दी है. शेयर बाजार को दी जानकारी में टाटा टेक ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कंपनी के साथ समझौता खत्म कर दिया है. यह समझौता राज्य के 36 ITIs को अपग्रेड करने के लिए किया गया था. शुक्रवार (9 अगस्त) को शेयर 1.01 फीसदी गिरकर 989.45 के स्तर पर बंद हुआ.

Tata Tech को बड़ा झटका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Tech) को छत्तीसगढ़ सरकार से एक नोटिस मिला है, जिसमें वहां ITI के अपग्रेडेशन को रद्द करने और समझौता ज्ञापन को समाप्त करने का अनुरोध किया गया है, क्योंकि राज्य अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए वैकल्पिक विकल्पों की तलाश कर रहा है. समझौते के तहत, टाटा टेक्नोलॉजीज छत्तीसगढ़ में 36 आईटीआई को उत्कृष्टता केंद्रों में अपग्रेड करने के लिए जिम्मेदार प्रमुख उद्योग भागीदार थी.

जवाब में, टाटा टेक्नोलॉजीज ने शनिवार को छत्तीसगढ़ सरकार को एक पत्र भेजा, जिसमें समझौता खत्म करने की अपनी मंजूरी पुष्टि की और एस्क्रो में अलग रखी गई राशि को वापस करने की प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति व्यक्त की.

ये भी पढ़ें- वीकेंड में फुटवियर कंपनी को मिला ₹298 करोड़ का ऑर्डर, 2 साल में 370% दिया रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Tata Technologies Q1 Results

चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में टाटा टेक्नोलॉजीज का नेट प्रॉफिट 15.4 फीसदी घटकर 162.03 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 191 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 157.24 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1257.53 करोड़ रुपये से बढ़कर 1268.97 करोड़ रुपये रहा. जून तिमाही में ऑपरेटिंग EBITDA 231 करोड़ रुपये, जबकि मार्जिन 18.2 फीसदी रहा.