ChatGPT को डेवलप करने वाली कंपनी OpenAI हो सकती है दिवालिया, रेवेन्यू न मिलने से बढ़ रहा घाटा
ChatGPT को डेवलप करने वाली कंपनी OpenAI अगले साल दिवालिया हो सकती है. OpenAI हर दिन करीब ₹5.80 करोड़ खर्च कर रही है लेकिन रेवेन्यू न मिलने से इसका घाटा बढ़ रहा है.
ChatGPT को डेवलप करने वाली कंपनी OpenAI अगले साल दिवालिया हो सकती है. Analytics India Magazine ने दावा किया कि OpenAI हर दिन करीब ₹5.80 करोड़ खर्च कर रही है. लेकिन इस पर इतना रेवेन्यू जेनरेट नहीं कर पा रही, जिससे लागत को कवर किया जा सके. साल 2022 में AI बेस्ड टेक्नोलॉजी ChatGPT को पेश किया गया था.
चैटजीपीटी कई तरह से करता है मदद
चैटजीपीटी की मदद से आप रिसर्च, नौकरी ढूंढने और नई भाषा सीख सकते हैं. इसके अलावा आप कोई भी रिसर्च का काम कर सकते हैं. ChatGPT का यूज कोई भी यूजर हिस्ट्री, साइंस या किसी भी विषय से जुड़े टॉपिक के बारे में रिसर्च कर सकते हैं. नई भाषा सिखने में करेगा मदद अगर आपको कई भाषा को सीखने का शौक है तो आप चैटजीपीटी की मदद ले सकते हैं. ChatGPT के साथ आप अलग-अलग भाषाओं में बात करके अपनी भाषा को इम्प्रूव कर सकते हैं. आर्टिकल लिखने में मदद करेगा चैटजीपीटी चैटजीपीटी की मदद से आप स्टोरीज, कविताएं या निबंध लिख और सीख सकते हैं. आपको यहां अपनी पसंद का सब्जेक्ट बताना होगा, चैटजीपीटी इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको सामने ले आएगा. पर्सनल असिस्टेंट की तरह करें यूज ChatGPT को आप अपने पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह अपॉइंटमेंट शेड्यूल, रिमाइंडर सेट भी कर सकता है. इसके अलावा आप ChatGPT से अलग-अलग टॉपिक पर बात कर सकते हैं. नौकरी भी दिलवा सकता है चैटजीपीटी अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो चैटजीपीटी इसमें आपकी काफी मदद करेगा. यह आपका आपका CV भी तैयार कर सकता है. इसके अलावा यह आपको नौकरी भी सजेस्ट करेगा कि आपके एजुकेशन के हिसाब से आप कौन सी जॉब कर सकते हैं. चैटजीपीटी आपको सुना सकता है चुटकुला चैटजीपीटी आपको जोक यानी चुटकुला भी सुना सकता है. इसके अलावा चैटजीपीटी की मदद से आप गेम भी खेल सकते हैं.