कुछ साल पहले ही आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में चैटजीपीटी (ChatGPT) एक क्रांति की तरह आया था. इसे बनाने वाली कंपनी थी ओपनएआई (OpenAI), जिसका ये टूल देखते ही देखते बहुत लोकप्रिय हो गया. इसे बनाने में ओपनएआई के तत्कालीन सीईओ सैम ऑल्टमैन की एक अहम भूमिका थी. लेकिन हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है कि कंपनी ने सैम को नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी मानना है कि अब वह माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) समर्थित ओपनएआई का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं हैं. 

खुद सैम ने ट्विटर के जरिए दी सूचना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए सैम ऑल्टेमैन ने कहा- 'अब ओपनएआई को उनके नेतृत्व पर भरोसा नहीं रहा. कई मायनों में आज का दिन एक अजीब अनुभव था, लेकिन इसमें सबसे अजीब तो ये है कि जिंदा रहते हुए अपने ही बारे में पढ़ रहा हूं. प्यार जताते का ये तरीका गजब है.' 

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा- 'अगर मैंने राज उगलने शुरू  किए तो चैटजीपीटी कंपनी का बोर्ड शेयरों की पूरी कीमत देने के लिए मेरे पीछे-पीछे भागेगा.'

भारतीय मूल की मीरा मुराती को मिली बड़ी जिम्मेदारी

सैम को निकाले जाने के बाद कंपनी के सीईओ की कमान भारतीय मूल की मीरा मुराती को दे दी गई है और अब वह अंतरिम सीईओ की तरह काम करेंगी. वहीं इस बीच कंपनी एक स्थाई सीईओ की तलाश कर रही है. ओपनएआई के इस फैसले से कंपनी के कर्मचारी थोड़ा हैरान हैं.

वीडियो कॉल पर कहा- आपको निकाला जाता है

सैम के बाद कंपनी को को-फाउंडर और बोर्ड के चेयरमैन ग्रेग ब्रोकमैन को भी कंपनी छोड़ने को कहा गया. ग्रेग ने इस बारे में ट्विटर पर लिखते हुए कहा पहले दोपहर 12 बजे के दौरान एक गूगल मीट लिंक के जरिए वीडियो कॉल हुई, जिसमें सैम को बताया गया कि उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया है और जल्द ही इसकी खबर सार्वजनिक कर दी जाएगी. वहीं करीब 12.23 पर ग्रेग से वीडियो कॉल की गई और उसमें उन्हें बताया गया कि उन्हें बोर्ड से निकाल दिया गया है.

ग्रेग ब्रॉकमैन ने कहा कि करीब 8 साल पहले उन्हीं के अपार्टमेंट से इसकी शुरुआत हुई थी. वह बोले कि सबने मिलकर जो कुछ भी बनाया है, उस पर उन्हें बेहद गर्व है. उन्होंने कहा- 'तमाम वजहों के बावजूद हमनें जो भी कुछ हासिल किया है, वह आसान नहीं था, लेकिन अब खबरों के अनुसार मैंने पद छोड़ दिया है. मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं.'