Cement Price Hike: सीमेंट कंपनियां एक बार फिर कीमतें बढ़ाने जा रही हैं. सीमेंट की कीमतों में यह बढ़ोतरी देश के कई राज्‍यों में बढ़ेंगी. सूत्रों के मुताबिक, 1 अक्‍टूबर से दक्षिण और उत्‍तर भारत में सीमेंट के दाम बढ़ेंगे. दक्षिण में सीमेंट की कीमत 30-40 रुपये प्रति बोरी महंगा हो सकता है. इससे पहले सितंबर की शुरुआत में सीमेंट कंपनियों ने 10-35 रुपये प्रति बोरी दाम बढ़ाए थे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले, सीमेंट कंपनियों ने सितंबर में प्रति बोरी सीमेंट का भाव 10 से 35 रुपये तक बढ़ाने का ऐलान किया था. सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी देश के सभी क्षेत्रों में किया गया है. बता दें कि बीते महीने यानी अगस्त में मासिक आधार पर भाव 1 से 2 फीसदी तक चढ़े थें. 

सीमेंट की मजबूत डिमांड

सीमेंट की कीमतों में आई तेजी की मुख्य वजह मजबूत मांग है. क्योंकि कम बारिश के चले डिमांड में इजाफा हुआ है. सीमेंट का भाव बढ़ने से दूसरी तिमाही में कंपनियों का कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA बेहतर रहने का अनुमान है. मार्जिन में भाव के साथ एनर्जी कॉस्ट में गिरावट से इसे सपोर्ट मिलेगा. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें