Bonus Alert: 2 जुलाई को बोनस शेयर का ऐलान करेगी ये कंपनी, Stock 16% चढ़ा, एक साल में 107% दिया रिटर्न
Bonus Share: कारोबार के दौरान स्टॉक में 16.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. स्टॉक में ये तेजी बोनस शेयर (Bonus Share) जारी होने की खबर से आई है. एकंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 2 जुलाई 2024 होगी. इस बैठक में बोनस शेयर का ऐलान हो सकता है.
Bonus Share: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड का शेयर शुक्रवार (28 जून) को 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 2,338.50 के स्तर पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान स्टॉक में 16.54 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. स्टॉक में ये तेजी बोनस शेयर (Bonus Share) जारी होने की खबर से आई है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 2 जुलाई 2024 होगी. इस बैठक में बोनस शेयर का ऐलान हो सकता है. बता दें कि सालभर में इसने शेयरधारकों को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
CDSL Bonus Share
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 2 जुलाई, 2024 को होने वाली है. इसमें अन्य बातों के साथ-साथ बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने के प्रस्ताव पर विचार और मंजूरी दी जाएगी. एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, यह पहली बार होगा जब कंपनी बोनस शेयर जारी करने पर विचार कर रही है.
इसके पहले, CDSL ने FY24 में 19 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. इसके अलावा, कंपनी ने 3 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. बोनस शेयर किसी कंपनी द्वारा अपने मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के जारी किए गए अतिरिक्त शेयर होते हैं. ये बोनस शेयर शेयरधारकों को उनके वर्तमान स्वामित्व वाले शेयरों की संख्या के आधार पर जारी किए जाते हैं.
CDSL Share History
शुक्रवार को शेयर 16.4 फीसदी चढ़कर 2,335.50 के स्तर पर पहुंच गया. यह स्टॉक का 52 वीक हाई है. कंपनी का मार्केट कैप 24,191.23 करोड़ रुपये है. स्टॉक का परफॉर्मेंस देखें तो बीते 3 महीने में यर 36 फीसदी, 6 महीने में 27 फीसदी और बीते एक साल में 108 फीसदी का रिटर्न दिया है.