नए IPO खुलने और अच्छे नतीजों के अनुमान से इस शेयर को होगा फायदा, पढ़िए ज़ी बिजनेस की एक्सक्लूसिव रिसर्च
देश में रिटेल निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके चलते नए अकाउंट खुलने भी खुल रहे हैं. इसका फायदा CDSL को मिलेगा. सालाना इश्यूअर फीस में भी लगातार बढ़ोतरी होगी.
शेयर बाजार में इन दिनों रिकॉर्ड तेजी दर्ज की जा रही. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए शिखर पर ट्रेड कर रहे. इक्विटी मार्केट के साथ प्राइमरी मार्केट में भी हलचल है. लगभग हर दिन नए-नए IPO खुल रहे. इससे निवेशकों के लिए निवेश का जबरदस्त मौका बन रहा. इसके साथ डिपॉजिटरीज को भी प्रॉफिट हो रहा है. यही वजह है कि CDSL (सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेज) की दूसरी तिमाही के नतीजे दमदार होने की उम्मीद है. इस पर ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम में बेहद खास रिसर्च तैयार किया है.
CDSL को होगा फायदा
देश में रिटेल निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके चलते नए अकाउंट खुलने भी खुल रहे हैं. इसका फायदा CDSL को मिलेगा. सालाना इश्यूअर फीस में भी लगातार बढ़ोतरी होगी. बता दें कि FY24 की पहली तिमाही में सालाना इश्यूअर फीस से करीब 36% आय रही. 31 अगस्त तक के आंकड़ों के मुताबिक इश्यूअर्स की संख्या बढ़कर 21084 पर पहुंच गई है.
इश्यूअर की सालाना आय के चलते CDSL के दमदार नतीजे का अनुमान है. इसका बात यह है कि नए IPO आने से भी कारोबार में अच्छी ग्रोथ दिखने को मिलेगी. दरअसल, ज्यादा IPO के चलते आय में ग्रोथ की उम्मीद है.
CDSL: इश्यूअर्स बढ़ने से फायदा
तिमाही सालाना आय (₹Cr) इश्यूअर्स
Q1FY22 28 16778
Q2FY22 29 17304
Q3FY22 29 17586
Q4FY22 29 18268
Q1FY23 45 18798
Q2FY23 46 19301
Q3FY23 46 19724
Q4FY23 47 20323
Q1FY24 63 20759
Q2FY24 21084 (Aug 2023)
CDSL: नए IPO से फायदा
तिमाही IPO IPO कॉरपोरेट आय (` Cr)
Q1FY23 10 14
Q2FY23 4 12
Q3FY23 20 17
Q4FY23 4 7
Q1FY24 7 10
Q2FY24 22 --
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें