भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी वैपकॉस को नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनपीसीसी) के शेयरों के अधिग्रहण की अनुमति दे दी है. सीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि उसने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयोग ने दिया नोटिस

प्रतिस्पर्धा नियामक को दिए गए नोटिस के अनुसार इस सौदे के तहत जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनरोद्धार मंत्रालय की ओर से भारत के राष्ट्रपति के पास एनपीसीसी की 98.89 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जाएगा. इसके अलावा प्रबंधन का नियंत्रण भी स्थानांतरित किया जाएगा.

एनपीसीसी का स्वामित्व स्थानांतरित होगा

इसमें कहा गया है कि इस सौदे के पूरे होने के बाद एनपीसीसी का स्वामित्व सरकार से वैपकॉस को स्थानांतरित हो जायेगा. एक अन्य ट्वीट में प्रतिस्पर्धा आयोग ने कहा कि उसने इंडो रामा सिन्थेटिक्स (इंडिया) में इंडोरामा नीदरलैंड बी वी के शेयरों के अधिग्रहण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है.

 

शेयरों के अधिग्रहण को मिली मंजूरी

आयोग ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि उसने मेडप्लस हेल्थ सविर्सिज प्रा.लि. में पीआई अपाच्र्युनिटी फंड-एक द्वारा शेयर अधिग्रहण को मंजूरी दे दी.