केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) की अगुवाई में 17 बैंकों के समूह के साथ कथित 34,615 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में DHFL के कपिल वधावन और धीरज वधावन के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है. यह एजेंसी की जांच के दायरे में आई अबतक की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी है. केस दर्ज करने के बाद एजेंसी के 50 से ज्‍यादा अधिकारियों की टीम ने मुंबई में 12 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जांच एजेंसी ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (DHFL), तत्कालीन चेयरमैन और प्रबंध निदेशक कपिल वधावन, निदेशक धीरज वधावन और रियल्टी क्षेत्र की छह कंपनियों को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले बैंकों के समूह के साथ कथित तौर पर 34,615 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के लिये आपराधिक साजिश में शामिल होने को लेकर मामला दर्ज किया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

बैंक ने फरवरी 2022 में दर्ज कराई शिकायत 

CBI ने बैंक से 11 फरवरी,2022 को मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई की. वधावन बंधु कथित भ्रष्टाचार के मामले में फिलहाल सीबीआई जांच के घेरे में हैं. बैंक का आरोप है कि कंपनी ने 2010 और 2018 के बीच कंसोर्टियम से एक एग्रीमेंट के अंतर्गत 42,871 करोड़ रुपये का लोन लिया. लेकिन, मई 2019 के बाद से रिपेटमेंट डिफॉल्‍ट करने लगी.