सरकारी बैंक Canara Bank का स्टॉक बुधवार को Nifty के टॉप गेनर्स में से एक बनता नजर आया. कंपनी के शेयरों में 4 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी नजर आई. स्टॉक दोपहर 01:30 के आसपास 4.75% की तेजी के साथ 118 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. दरअसल, केनरा बैंक का स्टॉक आज स्प्लिट हो गया है. बैंक ने 8 मई को स्टॉक को 1:5 के रेशियो में  स्प्लिट करने की घोषणा की थी. इसका एक्स डेट आज यानी 15 मई था. स्टॉक स्प्लिट हो गया है और शेयरों पर इसका असर दिखाई दे रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक के नतीजे अच्छे, लेकिन गाइडेंस कम

सरकारी बैंक ने 9 मई को अपने नतीजे जारी किए थे. इसमें नेट प्रॉफिट में 18% (YoY) की बढ़ोतरी दर्ज की है. ब्याज से इनकम में भी 11 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी दर्ज हुई है. 

Canara Bank FY24 Q4 stand

NII 9580  cr vs 8617 cr up 11.2% (yoy)

PAT 3757 cr vs 3175 cr up 18% (yoy)

Provision 2280 cr vs 2399 cr down -5% (yoy)

Provision 2280 cr 2107 cr up 8.2%  (qoq)

GNPA 4.23% vs 4.39%(qoq)

NNPA 1.27% vs 1.32% (qoq

FY25 की ग्रोथ FY24 से कम रहेगी

FY25 v/s FY24

बिज़नेस ग्रोथ 10% v/s 11.31%

एडवांस ग्रोथ 10% v/s 10%

डिपाजिट ग्रोथ 9% v/s 11.29%

NIM 3.05% v/s 2.9%

Slippage ratio 1.28% v/s 1.3%

ROE 22.06% v/s 18%

ROA 1.01% v/s 1%

Canara Bank में सरकार की 62.93% हिस्सेदारी है. इसके 9600 से ज्यादा घरेलू ब्रांच हैं और 22775 से ज्यादा बैंकिंग आउटलेट्स हैं. बैंक के देशभर में 10,209 ATM मौजूद हैं.