Canara Bank Q1 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 3905 करोड़ रुपए रहा जो मार्च तिमाही में 3757 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 3535 करोड़ रुपए था. असेट क्वॉलिटी मे भी अच्छा सुधार आया है. यह शेयर 112 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एक साल में इस स्टॉक ने 70 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Canara Bank Result Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, केनरा बैंक के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर करीब 11 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 8666 करोड़ रुपए से बढ़कर 9166 करोड़ रुपए रही. प्रोविजनिंग 2418 करोड़ रुपए से घटकर 2171 करोड़ रुपए रहा.  ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स बढ़कर 1.05% रहा जो मार्च तिमाही में 1.03% और एक साल पहले समान तिमाही में यह 0.99% रहा था. 

NPA में सुधार आया है. 

असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA 4.14% पर आ गया है जो मार्च तिमाही में 4.23%  और जून तिमाही में 5.15% था. नेट NPA की बात करें तो यह घटकर 1.24% पर आ गया जो मार्च तिमाही में  1.27%  और एक साल पहले समान तिमाही में यह 1.57% था. प्रोविजन कवरेज रेशियो 89.22% रहा जो मार्च तिमाही में 89.10% था.

Q1 में लोन और डिपॉजिट ग्रोथ कैसा रहा?

बिजनेस ग्रोथ की बात करें तो ओवरऑल बिजनेस 11.07% उछाल के साथ 23.10 लाख करोड़ रुपए रहा. एडवांस यानी लोन बुक 9.86% उछाल के साथ 9.75 लाख करोड़ रुपए रहा, वहीं डिपॉजिट्स  11.97% के सालाना उछाल के साथ डिपॉजिट्स 13.35 लाख करोड़ रुपए रहा. रीटेल लेडिंग में सालाना आधार पर 23.54% का उछाल दर्ज किया गया और यह 1.76 लाख करोड़ रुपए रहा.