Cabinet Decisions, Semi Conductor Plant: टाटा ग्रुप की दो कंपनियां टाटा इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमेटेड (TEPL) और टाटा सेमीकंडक्टर एसंबेली एंड टेस्ट प्राइवेट लिमिटेड (TSAT) गुजरात और असम में सेमिकंडक्टर प्लांट लगाने जा रही है. TEPL  ताइवान की कंपनी पावरचिप सेमीकंडक्टर  मैन्यूफैक्चरिंग कॉर्प (PSMC) के साथ मिलकर गुजरात के धोलेरा में, TSAT असम के मोरिगांव में प्लांट लगाएगी. इसके अलावा CG पावर जापान की रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन और थाइलैंड की स्टार्स माइक्रो इलेक्ट्रोनिक्स के साथ पार्टनरशिप में सानंद गुजरात में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगी.  कैबिनेट ने तीनों प्लांट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

Cabinet Decisions, Semi Conductor Plant: 91 हजार करोड़ रुपए का होगा निवेश, बनाए जाएंगे ये चिप्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात के धोलेरा में लगने वाले प्लांट में TEPL और PSMC द्वारा 91 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा. PSMC की ताइवान में 6 सेमीकंडक्टर फाउंड्री हैं. इसकी शुरुआती क्षमता प्रति माह 50,000 वेफर (WSPM) हैं. आपको बता दें कि एक वेफर में पांच हजार चिप्स होते हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, टेलीकॉम, डिफेंस, ऑटोमोटिव, कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स, डिसप्ले, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स आदि के लिए पावर मैनेजमेंट चिप्स बनाए जाएंगे. 

Cabinet Decisions, Semi Conductor Plant: असम में 27 हजार करोड़ रुपए का निवेश 

TSAT असम के मोरिगां प्लांट में 27 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगी.  प्लांट की क्षमता 48 मिलियन प्रति दिन है. इसमें ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, कंज्यूमर्स इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकॉम, मोबाइल फोन आदि जैसे सेगमेंट को कवर किया जाएगा. कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, 'आज प्रधानमंत्री ने देश में सेमीकंडक्टर फैब स्थापित करने का अहम फैसला लिया है. पहला वाणिज्यिक सेमीकंडक्टर फैब टाटा और पावरचिप-ताइवान द्वारा स्थापित किया जाएगा, जिसका संयंत्र धोलेरा में होगा.'

Cabinet Decisions, Semi Conductor Plant: CG पावर सानंद फैक्ट्री में करेगी 7600 करोड़ रुपए का निवेश

CG पावर, रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स जापान, स्टार्स माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स थाइलैंड के साथ मिलकर सानंद के प्लांट में 7,600 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. इसकी क्षमता 15 मिलियन प्रति दिन है. सरकार के मुताबिक इन तीन प्लांट्स के जरिए 20 हजार प्रत्यक्ष और 60 हजार अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेंगे. आपको बता दें कि सोमवार को बाजार बंद होने तक  CG पावर का शेयर 4.44 फीसदी के उछाल के साथ 448 रुपए पर बंद हुआ है.