त्‍योहारी सीजन में 27 अक्‍टूबर को समाप्‍त हुए Festive Dhamaka Days सेल के बाद Flipkart की Big Diwali Days Sale आज यानी 1 नवंबर से शुरू हो चुकी है. फ्लिपकार्ट अपनी इस सेल के जरिए शायद उन लोगों को लक्ष्‍य कर रही है जिन्‍हें महीने के पहले हफ्ते में वेतन मिलता है. Flipkart की इस सेल में 80% तक का डिस्‍काउंट और ढेरों ऑफर्स मिलेंगे. फ्लिपकार्ट प्‍लस मेंबर्स के लिए यह सेल 31 अक्‍टूबर की रात 9 बजे से ही शुरू हो चुकी है. आपको बता दें के Xiaomi का POCO F1 स्‍मार्टफोन का 6GB/128GB वेरिएंट इस सेल में 3,000 रुपये के डिस्‍काउंट के साथ मिल रहा है. इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स पर भी इस सेल के दौरान आकर्षक छूट मिल रही है. उदाहरण के तौर पर Vu का 55 इंच 4के स्‍मार्ट टीवी आपको 66,000 रुपये की जगह सिर्फ 44,000 रुपये में मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये हैं ऑफर्स

फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल में ग्राहकों को डेबिट कार्ड पर ईएमआई का ऑफर मिलेगा. आप इसका लाभ उठा सकते हैं या नहीं इसके लिए DCEMI लिखकर 57575 पर एसएमएस करें. इसके अलावा फोनपे से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को कैशबैक मिलेगा. चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर ग्राहकों को नो कॉस्‍ट ईएमआई का भी लाभ मिलेगा. बजाज फिनसर्व कार्ड धारकों को पिछली सेल की तरह ही इस बार भी नो कॉस्‍ट ईएमआई का लाभ मिलेगा.

14,000 का स्‍मार्टफोन मिलेगा 10,000 में

अगर आप पैसों की कमी के कारण अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल में स्‍मार्टफोन अपग्रेड नहीं कर पाए हैं तो यह मौका आपके लिए है. बिग दिवाली सेल में 13,999 रुपये का Honor 9N स्‍मार्टफोन आपको मात्र 9,999 रुपये में मिल जाएगा. 6GB रैम वाला रेडमी नोट 5प्रो आप इस सेल में मात्र 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं. नोकिया 5.1 भी 13,100 रुपये की जगह सिर्फ 10,499 रुपये में आपको मिल जाएगा. अगर आप रियलमी 2 प्रो स्‍मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इसका 8GB/128GB वैरिएंट आपको सिर्फ 13,990 रुपये में मिलेगा.