कमाई वाला बिजनेस- 10वीं पास भी शुरू कर सकता है अपनी LPG गैस एजेंसी, ऐसे करें अप्लाई
Business Opportunity: आपके पास एक नियमित आय वाला बिजनेस करने का मौका है. यूपी, बिहार, बंगाल, उड़ीसा और महाराष्ट्र में इस वक्त सबसे ज्यादा मौके हैं. कंपनियां इन्हीं राज्यों में अपनी संभावनाएं तलाश रही हैं.
जनरल या रेगुलेटर कैटेगरी में अब कम से कम 10वीं पास भी LPG डीलरशिप ले सकेंगे. (Indane)
जनरल या रेगुलेटर कैटेगरी में अब कम से कम 10वीं पास भी LPG डीलरशिप ले सकेंगे. (Indane)
गैस एजेंसी (LPG Gas Agency) खोलने का मौका हर कोई ढूंढता है. मुनाफे वाला ये कारोबार न सिर्फ आसानी से शुरू किया जा सकता है, बल्कि पहले दिन से इसमें कमाई के रास्ते खुलते हैं. अगर आप भी गैस एजेंसी खोलना चाहते हैं तो आपको सभी नियमों की जानकारी होनी चाहिए. गैस कंपनियां समय-समय पर डीलरशिप (LPG dealership) प्रोग्राम चलाती हैं. डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बढ़ाने के लिए उन्हें शहर में डीलर्स की जरूरत होती है. मार्च 2021 तक गैस कंपनियों को नए डिस्ट्रीब्यूटर्स बनाने हैं. जल्द ही इसके लिए विज्ञापन निकाले जाने हैं.
आपके पास एक नियमित आय वाला बिजनेस करने का मौका (Business Opportunity) है. लाइसेंस मिलने के बाद गैस एजेंसी सेटअप करने में तकरीबन 1 साल का वक्त लगता है, क्योंकि इसमें कई जगह से मंजूरी लेनी होती है. यूपी, बिहार, बंगाल, उड़ीसा और महाराष्ट्र में इस वक्त सबसे ज्यादा मौके हैं. कंपनियां इन्हीं राज्यों में अपनी संभावनाएं तलाश रही हैं.
कैसे मिलेगी गैस एजेंसी (How to get LPG Gas agency?)
देश में तीन सरकारी गैस कंपनियां इंडेन (Indane), भारत गैस (Bharat Gas) और एचपी गैस (HP Gas) हैं. ये तीनों अपने लिए डीलर्स की तलाश करती हैं. इसके लिए समय-समय पर विज्ञापन और नोटिफिकेशन जारी किए जाते हैं. विज्ञापन के जरिए कंपनियां आवेदन मंगाती हैं. अखबार और कंपनियों की वेबसाइट पर विज्ञापन जारी किए जाते हैं. आवेदन करने वालों को एक निश्चित फॉर्मेट में अप्लाई करना होता है. आवेदन प्रक्रिया के बाद लॉटरी सिस्टम से डिस्ट्रीब्यूटर चुना जाता है. लॉटरी में जिन लोगों का नाम लिस्ट में आता हैं, उन्हें आगे के प्रोसेस के लिए बुलाया जाता है.
TRENDING NOW
कौन शुरू कर सकता है गैस एजेंसी? (Kaun Shuru kar sakta hai Gas agecy)
गैस एजेंसी खोलने के लिए एजुकेशनल क्वॉलिफिकेश पहले ग्रेजुएशन थी. लेकिन, इसे घटाकर 10वीं पास कर दिया गया है. जनरल या रेगुलेटर कैटेगरी में अब कम से कम 10वीं पास भी एलपीजी डीलरशिप (LPG dealership) ले सकेंगे. ऑयल कंपनियों (Oil marketing companies) की तरफ से जारी नई गाइडलाइंस में अब 60 साल की उम्र तक कोई भी व्यक्ति गैस एजेंसी के लिए आवेदन कर सकता है. हालांकि, पहले एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप 21 से 45 साल तक की उम्र वाले लोगों को दी जाती थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
‘फैमिली यूनिट’ में भी किया बदलाव (Family unit defination)
कंपनियों ने ‘फैमिली यूनिट’ की डेफ्निशन में भी बदलाव किया है. आवेदक के अलावा पति या पत्नी, पैरेंट्स, भाई, बहिन सहित सौतेले भाई और बहिन, बच्चे सहित गोद लिए बच्चे, दामाद और भाभी, सास-ससुर और दादा-दादी को लिस्ट में शामिल किया गया है. हालांकि, पहले ‘फैमिली यूनिट’ में सिर्फ आवेदक, पति-पत्नी, अविवाहित बच्चे ही आते थे. अविवाहित आवेदक के मामले में पैरेंट्स, अविवाहित भाई-बहिन आते हैं, जबकि तलाकशुदा/विधवा के मामले में सिर्फ इंडिविजुअल और और अविवाहित बच्चे आते हैं.
09:23 AM IST