जानिए Budget 2019 से रियल्टी सेक्टर के किस शेयर को हो सकता है फायदा
बजट 2019 (Budget 2019) से रियल्टी और हाउसिंग सेक्टर को काफी उम्मीदें हैं. इससे पहल 1 फरवरी को जो अंतरिम बजट पेश किया गया था, उसमें रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए काफी सारे ऐलान हुए थे.
बजट 2019 (Budget 2019) से रियल्टी और हाउसिंग सेक्टर को काफी उम्मीदें हैं. इससे पहल 1 फरवरी को जो अंतरिम बजट पेश किया गया था, उसमें रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए काफी सारे ऐलान हुए थे और अब आने वाले पूर्ण बजट में भी माना जा रहा है कि कई ऐसे ऐलान होंगे जो रियल एस्टेट क्षेत्र की सेहत सुधारने में मदद करेंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को लोकसभा में आम बजट 2019-20 पेश करेंगी. बजट में रियल्ट एस्टेट की बात करें तो सस्ते घरों की परिभाषा में बदलाव हो सकता है.
सरकार अफोर्डेबल हाउसिंग को ध्यान में रखते हुए कुछ न कुछ नए ऐलान कर सकती है. अफोर्डेबल हाउसिंग का दायरा बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए सस्ते लोन और ब्याज छूट की घोषणा भी इसी बजट में की जा सकती है. माना जा रहा है कि इस कदमों से घर खरीदारों के सेंटिमेंट्स सुधरेंगे और अतिरिक्त टैक्स छूट उनके लिए एक तरह से तोहफा ही बन जाएगा.
रियल एस्टेट सेक्टर में फंड की कमी दूर करने पर सरकार का जोर रहेगा. लिक्विडिटी की कमी के चलते रियल एस्टेट सेक्टर में कई अटके हुए प्रोजेक्ट देखने तो मिलते हैं. हो सकता है कि बजट में कोई ऐसा ऐलान हो, जिससे रियल एस्टेट सेक्टर में लिक्विडिटी की कमी की चिंता को दूर किया जा सके. केंद्र सरकार की कोशिश होगी कि इस सेक्टर के जरिए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएं. इस तरह घर खरीदारों को प्रोत्साहन से इकोनॉमी में तेजी लौटेगी.
किस शेयर में लगाए पैसा
अब बात करते हैं कि रियल एस्टेट में किस शेयर में पैसे लगाना फायदेमंद होगा. ये शेयर है शोभा लिमिटेड. इसने 2019 में बंगलुरु से अफोर्डेबल हाउसिंग की शुरुआत है. ये कंपनी अफोर्डेबल हाउसिंग पर फोकस कर रही है. बेंगलुरु के बाद गुजरात में भी अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट की योजना है. शोभा ड्रीम ब्रांड के तहत कंपनी सस्ते घर बेच रही है. कंपनी दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद में भी अफोर्डेबल हाउसिंग पर फोकस कर रही है. शोभा लिमिटेड के शेयर बुधवार को बीएसई में करीब 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 554 के भाव पर थे.