Budget 2019 : सोने पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाए जाने से ज्वैलर्स निराश, कहा पड़ेगा ये असर
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में सोने पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ाए जाने की घोषणा की है. ऐसे में सोने के कारोबारियों को तगड़ा झटका लगा है. ज्वैलरी का कारोबार करने वालों का मानना है कि सरकार के इस निर्णय से सोने की तस्करी बढ़ेगी वहीं इमानदारी से काम करने वाले ज्वैलर्स को नुकसान होगा.
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में सोने पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ाए जाने की घोषणा की है. ऐसे में सोने के कारोबारियों को तगड़ा झटका लगा है. ज्वैलरी का कारोबार करने वालों का मानना है कि सरकार के इस निर्णय से सोने की तस्करी बढ़ेगी वहीं इमानदारी से काम करने वाले ज्वैलर्स को नुकसान होगा.
कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई
द बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सिंघल ने बताया कि सरकार ने सोने पर कस्टम ड्यूटी पर 10 फीसदी से बढ़ा बढ़ा कर 12.5 फीसदी कर दिया है. जबकि बुलियन कारोबार काफी समय से कस्टम ड्यूटी को घटा कर 04 फीसदी किए जाने की मांग कर रहे हैं.
बढ़ सकती है सोने की तस्करी
उन्होंने बताया कि कस्टम ड्यूटी के अलावा कारोबारियों को 3 फीसदी जीएसटी देना होता है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार की तुलना में देश में सोने की कीमत 15.5 फीसदी अधिक हो जाएगी. जिसके चलते सोने की तस्करी बढ़ेगी.
जानिए कितना महंगा हो गया सोना
सिंघल के अनुसार सोने पर कस्टम ड्यूटी बढ़ने से सोने की कीमत लगभग 1000 रुपये प्रति ग्राम के करीब बढ़ जाएगी. ऐसे में इसका असर बिक्री पर सीधा दिखेगा. बिक्री कम होने से इस उद्योग में काम करने वाले छोटे - छोटे कारीगरों के रोजगार पर भी असर पड़ेगा. देश में लाखों की संख्या में सोने के कारीगरों को रोजगार मिलता है.