BSNL or BBNL Merger: टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कंपनी का एक अन्य भारत ब्रॉडब्रांड निगम लिमिटेड (BBNL) के साथ मर्जर का जल्द ऐलान हो सकता है. इसी महीने के अंत तक BSNL और BBNL का मर्जर हो सकता है, जिसको लेकर सरकार नई प्लानिंग कर रही है. BSNL के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि,'यह विलय इसी महीने होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने हाल ही में अखिल भारती स्नातक इंजीनियर एवं दूरसंचार अधिकारी संघ (AIGTOA ) की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार BSNL को बदलाव का मौका दे रही है. पुरवार ने बीते दिनों AIGTOA के अखिल भारतीय सम्मेलन में कहा, ‘सरकार ने BBNL का BSNL में विलय करने का नीतिगत निर्णय लिया है. इसका मतलब ये कि अखिल भारतीय स्तर पर बीबीएनएल का सारा काम बीएसएनएल को मिलने वाला है.’

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

BSNL के पास होगा Fibre Network का लंबा नेटवर्क

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री के साथ अपनी बैठक का जिक्र करते हुए पुरवार ने कहा कि, 'इस संबंध में उनकी एक घंटे तक बैठक हुई. बीएसएनएल के पास पहले से ही 6.8 लाख किलोमीटर से ज्यादा ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) का नेटवर्क है. 

बता दें BSNL को 5.67 लाख किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर (Optical Fibre) मिलेगा, जिसे यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) का इस्तेमाल करके देश में 1.85 लाख ग्राम पंचायत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. 

BSNL 4G और 5G सर्विस

बीएसएनएल जल्द ही देशभर में 4जी सर्विस शुरू कर सकती है. साथ ही BSNL जल्द 5जी सर्विस भी शुरू कर सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, BSNL सर्विस को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2022 को लॉन्च किया गया था. हालांकि BSNL का 5जी नेटवर्स नॉन-स्टैंडअलोन पर बेस्ड होगा. लेकिन 4जी नेटवर्क का इस्तेमाल होने के बाद ही 5जी सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी.