BSE Q3 results 2024: प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई लिमिटेड (BSE Ltd) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का नेट प्रॉफिट दोगुना होकर 108.2 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की इसी तीमाही में यह 51.6 करोड़ रुपये था. बीएसई की ओर से जारी बयान के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एक्सचेंज का राजस्व सालाना आधार पर 76% बढ़कर 431.5 करोड़ रुपये रहा. यह किसी तिमाही में दर्ज सबसे ज्यादा रेवेन्यू है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 245 करोड़ रुपये था.

BSE Q3 results 2024

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परफॉर्मेंस में उछाल एक्सचेंज में बढ़े हुए ट्रांजैक्शन चार्जेज के कारण हुई है. तिमाही में बीएसई का ट्रांजैक्शन चार्ज सालाना आधार पर 163.07% बढ़कर 166 करोड़ रुपये हो गया. फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट के लिए बीएसई का एवरेज डेली टर्नओवर (ADTV) नवंबर में 35 लाख करोड़ रुपये से दोगुना से अधिक होकर दिसंबर में 71 लाख करोड़ रुपये हो गया. एवरेज डेली टर्नओवर वैल्यूम नवंबर में 5.35 करोड़ से बढ़कर दिसंबर में 9.95 करोड़ तक पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी ने जारी किए नतीजे, मुनाफे में भारी गिरावट, मंगलवार को शेयर पर रखें नजर

मई में सेंसेक्स (Sensex) और Bankex के लिए वीकली इंडेक्स ऑप्शंस वापस लाने के बाद से बीएसई एफएंडओ सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी में सुधार कर रहा है. पिछले 6 महीनों में बीएसई के शेयरों में लगभग 200 फीसदी की तेजी आई है. एक्सचेंज के म्यूचुअल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म, बीएसई स्टार एमएफ (BSE StAR MF) में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में लेनदेन की कुल संख्या 60 फीसदी बढ़कर 10.9 करोड़ तक पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 6.86 करोड़ थी.

BSE Share Price History

नतीजों की घोषणा से पहले बीएसई का स्टॉक 4.24 फीसदी की तेजी के साथ 2,569.50 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई स्टॉक (BSE Share Price) के रिटर्न की बात करें, तो इसने 1 साल में 415 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. सिर्फ 6 महीने में स्टॉक का रिटर्न करीब 200 फीसदी रहा. स्टॉक का 52 वीक हाई 2,598.95 और लो 406.20 है.