बाजार में तेजी के बीच RVNL को झटका, BSE-NSE ने लगाया ₹5.36 लाख का जुर्माना, शेयर पर रखें नजर
RVNL Fine: नवरत्न रेल पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) पर स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE ने 5.36 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. जानिए क्या है पूरा मामला.
RVNL Fine: नवरत्न रेलवे PSU रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL)पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल एक्सचेंज ने 5.36 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने कहा है कि 30 जून को खत्म हुई तिमाही के लिए नियमों के गैर-अनुपालन के कारण जुर्माना लगाया गया है. गुरुवार को इंट्राडे ट्रेड के दौरान RVNL का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ.
RVNL Fine: 5,36,900 रुपए का लगाया जुर्माना, कंपनी के बोर्ड का आधा हिस्सा नहीं है स्वतंत्र
शेयर बाजार को दी जानकारी में RVNL ने बताया कि BSE और NSE ने कंपनी पर 5,36,900 रुपए (जीएसटी सहित) का जुर्माना लगाया है. यह फाइनल रेगुलेशन 17 (1) का अनुपालन न करने पर लगाया गया है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी के बोर्ड का आधा हिस्सा स्वतंत्र नहीं था. इसमें महिला स्वतंत्र निदेशक भी हैं. हालांकि, रेलवे पीएसयू ने अपने बयान में साफ किया है कि वह कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 2 (45) के मुताबिक एक सरकारी कंपनी है.
RVNL Fine: राष्ट्रपति के पास होती है बोर्ड में निदेशों की नियुक्ति की शक्ति
RVNL ने कहा, 'कंपनी अधिनियम 2013 और कंपनी के आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन के प्रावधानों के मुताबिक, भारत के राष्ट्रपति के पास RVNL के बोर्ड में निदेशकों (स्वतंत्र निदेशक सहित) की नियुक्ति करने की शक्ति है. रेलवे पीएसयू में सभी निदेशक भारत सरकार द्वारा अपने प्रशासनिक मंत्रालय, रेल मंत्रालय के जरिए नियुक्त किए जाते हैं. वहीं RVNL की किसी भी नियुक्ति में कोई भी भूमिका नहीं होती है.' रेलवे पीएसयू ने साफ किया है कि इस जुर्माने का कंपनी के फाइनेंशियल, ऑपरेशन्स या दूसरी गतिविधियों पर कोई असर नहीं होगा.
RVNL Fine: 1.23 फीसदी चढ़कर बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 358 फीसदी रिटर्न
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान RVNL का शेयर BSE पर 1.23 फीसदी या 6.95 अंक चढ़कर 570.70 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर कंपनी का शेयर 1.23 फीसदी या 6.95 अंक तेजी के साथ 570.85 रुपए पर बंद हुआ. 52 हफ्तों में कंपनी का उच्च स्तर 647 रुपए और 52 वीक लो 123 रुपए है. पिछले छह महीने पर RVNL के शेयर ने 118.42 फीसदी और पिछले एक साल में 358.33 फीसदी रिटर्न दिया है. RVNL का मार्केट कैप 1.19 लाख करोड़ रुपए है.