क्या आपने BSE में लिस्टेड इस कंपनी के शेयर में लगाया है पैसा? CA अचानक हुआ लापता, तिमाही नतीजा अटका
बीएसई (BSE) में लिस्टेड एक कंपनी ने अपने चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) के अचानक गायब होने की घोषणा की, जिससे वित्तीय परिणामों को अंतिम रूप देने में देरी हो रही है.
Milestone Furniture share: एक आश्चर्यजनक घटनाक्रम में बीएसई (BSE) में लिस्टेड एक कंपनी ने अपने चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) के अचानक गायब होने की घोषणा की, जिससे वित्तीय परिणामों को अंतिम रूप देने में देरी हो रही है. माइलस्टोन फर्नीचर (Milestone Furniture) ने यह बात 25 मई को हुई बोर्ड बैठक में वित्तीय नतीजों पर चर्चा के दौरान कही.
कंपनी का CA हुआ गायब
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, अध्यक्ष ने बोर्ड को बताया कि भूपेंद्र गांधी नाम का मौजूदा सीए गायब हो गया है और कॉल का जवाब नहीं दे रहा है, इसलिए वित्तीय डेटा की अनुपलब्धता के साथ-साथ डेटा के प्रभारी व्यक्तियों की अनुपस्थिति के कारण वित्तीय विवरण लंबित हैं. कंपनी मुद्दे को हल करने की पूरी कोशिश कर रही है ताकि बीएसई के साथ-साथ इस संबंध में आरओसी का अनुपालन जल्द से जल्द किया जा सके.
ये भी पढ़ें- सरकारी कंपनी SCI के प्राइवेटाइजेशन पर सरकार ने दी बड़ी जानकारी, शेयरधारकों को होगा बड़ा फायदा
बोर्ड ने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और कंपनी सचिव के मामले पर भी विचार-विमर्श किया. कंपनी दोनों महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए एक-एक उपयुक्त उम्मीदवार की तलाश कर रही है ताकि वह जैविक विकास की दिशा में ठीक से काम कर सके.
बोर्ड की बैठक में कंपनी के सीईओ के पद से गणेश कुमार सदानंद पतलीकादन के इस्तीफे पर भी विचार किया गया.
ये भी पढ़ें- PM kisan: किसानों के खाते में तब तक नहीं आएंगे 14वीं किस्त के ₹2000, जब तक वे नहीं करेंगे ये काम
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें