Britannia Q1 Results: देश की दिग्गज बेकरी कंपनी ब्रिटानिया ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. जून तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में लगभग 14.5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. हालांकि, ये अनुमान से कम रहा है. यही नहीं, आय भी अनुमान से कमजोर रही है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक आलोच्य तिमाही में कंपनी की सेल्स वॉल्यूम में चार फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 

Britannia Q1 Results: 455.45 करोड़ रुपए से 506.26 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का मुनाफा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रिटानिया की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा (Britannia Q1 Net Profit) 506.26 करोड़ रुपए (537 करोड़ रुपए अनुमान) रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 455.45 करोड़ रुपए था. आलोच्य तिमाही में कंपनी की कंसो आय (Britannia Q1 Consolidated Income) 4250.29 करोड़ रुपए (4186 करोड़ रुपए अनुमान) रही है, जो FY24 की पहली तिमाही में 4011 करोड़ रुपए थी.  ब्रिटानिया की कुल आय सालाना आधार पर 4064.63 करोड़ रुपए से बढ़कर 4305.90 करोड़ रुपए हो गई है.

Britannia Q1 Results: जून तिमाही में 4,130 करोड़ रुपए हुई कंसोलिडेटेड सेल्स

30 जून को खत्म हुई तिमाही में ब्रिटानिया की कंसोलिडेटेड सेल्स 4,130 करोड़ रुपए रही है. कंपनी के एमडी और वाइस चेयरमैन ने कहा,'हम एक चुनौतीपूर्ण वित्तीय वर्ष से उबर रहे हैं, विशेषकर ग्रामीण भारत में खपत में मंदी देखी गई. हमने तिमाही के दौरान हाई सिंगल डिजिट की मात्रा वृद्धि और पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर ऑपरेटिंग मार्जिन के कारण 4% की मामूली रेवेन्यू ग्रोथ हासिल की है. ब्रांड्स, उत्पाद उत्कृष्टता और नवाचार में निरंतर निवेश के परिणामस्वरूप हमारी बाजार हिस्सेदारी में अच्छी प्रगति हुई."

Britannia Q1 Results: तेजी के साथ बंद हुआ ब्रिटानिया को शेयर, सालभर में दिया 19.89 फीसदी रिटर्न

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर ब्रिटानिया का शेयर 0.39 फीसदी उछाल या 22.35 अंकों की तेजी के साथ 5751 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.63 फीसदी या 35.85 अंक चढ़कर 5,766 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 6,005 रुपए और 52 वीक लो 4,347.70 रुपए रही है. पिछले छह महीनों में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 11.99 फीसदी और पिछले एक साल में 19.89 फीसदी रिटर्न दिया है. ब्रिटानिया का मार्केट कैप 1.40 लाख करोड़ रुपए है.