स्मॉलकैप इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने बड़े डील का ऐलान किया है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि वह चेन्नई में अपने रेसिडेंशियल एंड हॉस्पिटैलिटी पोर्टफोलियो को एक्सपैंड करने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने PVP Ventures Limited के साथ ज्वाइंट डेवलपमेंट अग्रीमेंट किया है. कंपनी को इस प्रोजेक्ट से 2000 करोड़ का रेवेन्यू पोटेंशियल दिख रहा है. यह शेयर 1004 रुपए (Brigade Enterprises Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले दो कारोबारी सत्रों में शेयर में गिरावट आई थी. गुरुवार को बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रख सकते हैं.

कंपनी ने रिसॉर्ट और रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी के लिए किया करार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Brigade Enterprises ने 25 लाख स्क्वॉयर फुट एरिया में हाई राइज रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए PVP वेंचर्स लिमिटेड के साथ ज्वाइंट डेवलपमेंट अग्रीमेंट किया है. यह चेन्नई के पेरंबूर में 16 एकड़ एरिया में फैला हुआ है. इसके अलावा ब्रिगेड एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी Brigade Hotel Ventures लिमिटेड ने अलग से 45 साल का लीज अग्रीमेंट जमीन के मालिक के साथ किया है. इसके तहत वह 250 रूम का का रिसॉर्ट चेन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड पर डेवलप करेगी.

चेन्नई में तेजी से एक्सपैंशन कर रही कंपनी

Brigade Enterprises लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पवित्र शंकर ने कहा कि बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद कंपनी के लिए फोकस मार्केट है. कंपनी ग्रोथ प्लान के तहत रेसिडेंशियल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में एक्सपैंशन कर रही है. पूरे देश में रेसिडेंशियल सेक्टर का ग्रोथ देखा जा रहा है.  IT/ITeS, BFSI, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोटिव समेत कई तरह के इंडस्ट्रियल एक्टिविटी बढ़ने के कारण चेन्नई में ट्रैक्शन देखा जा रहा है. कंपनी के पास 12 मिलियन स्क्वॉयल फुट का लैंड बैंक है. बेंगलुरू के बाद चेन्नई कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन सकता है.

Brigade Enterprises Share Price History

Brigade Enterprises का शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 1004 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. क्लोजिंग आधार पर पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक में 4.7 फीसदी की तेजी आई है. दो हफ्ते में करीब 7 फीसदी की गिरावट है. इस साल अब तक 12 फीसदी, तीन महीने में 35 फीसीद, छह महीने में 70 फीसदी और एक साल में करीब 110 फीसदी का उछाल आया है.